जब शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने जबरदस्त कमाई की तो फिल्म उद्योग के लोगों ने राहत की सांस ली, यह सोच कर कि चलो अब बड़ी फिल्मों का बाजार लगभग खुल गया है। इसके बाद ना सिर्फ बिना डरे बड़े बजट की फिल्में प्रदर्शित की जा सकती हैं, बल्कि भविष्य के लिए बड़े सितारों की बड़े बजट फिल्मों को लेकर नई योजनाएं भी बनाई जा सकती हैं। ‘पठान’ के बाद सभी को सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का बेसब्री से इंतजार था, जो बाक्स आफिस पर कोई धमाल नहीं मचा सकी। आमतौर पर सलमान की फिल्में 300 से 400 करोड़ कमाती हैं। सलमान की फिल्म के लचर प्रदर्शन के कारण बड़ी फिल्मों के निर्माता अपनी फिल्मों को प्रदर्शित करने को लेकर सोच में पड़ गए हैं। ऐसे में निर्माता अपनी फिल्मों को लेकर क्या तैयारियां कर रहे हैं, क्या आने वाली बड़ी बजट फिल्में फिल्म उद्योग के नुकसान की भरपाई कर पाएंगी?
इन फिल्मों पर टिकी फैंस की निगाहें
2023 में भी बड़े बजट व बड़े सितारों की कई फिल्में प्रदर्शित होने के लिए तैयार हैं। जैसे शाहरुख खान की जवान पर सबकी निगाहें हैं। फिल्म की अभिनेत्री नयनतारा हैं। फिल्म का बजट 200 करोड़ का है। इसके अलावा दिलीप कुमार निर्देशित फिल्म जेलर भी रिलीज के लिए तैयार है। इसमें अभिनेता रजनीकांत हैं। यह फिल्म हिंदी, कन्नड़, और मलयालम में प्रदर्शित होगी।
लिस्ट में हैं बड़े बजट की फिल्में
500 करोड़ के बजट की प्रभास और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’, 240 करोड़ की फिल्म ‘एनिमल’, सलमान खान की 350 करोड़ की फिल्म ‘टाइगर 3’, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत 275 करोड़ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’, अल्लू अर्जुन अभिनीत 400 करोड़ की फिल्म, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास अभिनीत 600 करोड़ की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) अहम हैं।
इन पर भी टिकी लोगों की निगाहें
अन्य बड़े बजट की फिल्मों में अक्षय कुमार अभिनीत 120 करोड़ बजट की फिल्म ‘ओएमजी 2’, अजय देवगन अभिनीत 110 करोड़ की फिल्म ‘मैदान’, कैटरीना कैफ अभिनीत 110 करोड़ की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’, करण जौहर की रणवीर सिंह आलिया भट्ट अभिनीत 70 करोड़ की फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’, सनी देओल अभिनीत 160 करोड़ की फिल्म ‘गदर 2’, 150 करोड़ की फिल्म ‘स्क्रू ढीला’, सलमान खान अभिनीत 150 करोड़ की फिल्म ‘पवनपुत्र’, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत 250 करोड़ की फिल्म ‘फाइटर’, कंगना रनौत की 160 करोड़ की ‘इमरजेंसी’, नितेश तिवारी निर्देशित और वरुण धवन जान्हवी कपूर अभिनीत 100 करोड़ की फिल्म ‘बवाल’, निर्देशक पंकज पाराशर की श्रद्धा कपूर और आदित्य राय कपूर सिद्धार्थ मल्होत्रा की 105 करोड़ की फिल्म ‘चालबाज: इन लंदन’ हैं।
इसी तरह राजकुमार हिरानी निर्देशित शाहरुख खान अभिनीत 200 करोड़ की बजट वाली फिल्म ‘डंकी’, 150 करोड़ की कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ , सूरज बड़जात्या निर्देशित सलमान खान अभिनीत 180 करोड़ के बजट की फिल्म ‘प्रेम की शादी’, अजय देवगन अभिनीत 200 करोड़ की फिल्म ‘सिंघम अगेन’, ऋतिक रोशन अभिनीत अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वॉर 2’ जिसका बजट 270 करोड़ है। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘तख्त’, जिसमें रणवीर सिंह आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है। इस का बजट 300 करोड़ है, ‘ब्रह्मास्त्र 2’ 300 करोड़ और ‘दृश्यम 3’ का बजट 125 करोड़ है।
इन सबके अलावा सबसे बड़ी फिल्म, जो काफी समय से बन रही है, उसका नाम है ‘महाभारत’। इसका बजट 700 करोड़ है। इसमें कई कलाकार नजर आने वाले हैं, जैसे- अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह आदि।
डरे हुए हैं मेकर्स!
इतनी बड़ी बजट फिल्मों की रिलीज को देखते हुए यहीं निष्कर्ष निकलता है कि पिटने के बावजूद नई फिल्में बनना कभी बंद नहीं होंगी। बस इतना ही है कि निर्माता अपनी फिल्म को अच्छा बनाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं, जैसे कि ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर ने ध्यान नहीं खींचा, तो निर्माता ने फिल्म के प्रदर्शन की तारीख आगे बढ़ा दी और फिल्म पर और ज्यादा मेहनत करनी शुरू कर दी। इसी तरह सलमान खान से लेकर अजय देवगन तक अपनी-अपनी फिल्मों मे सिर्फ अभिनय तक ही सीमित नहीं रहते, बल्कि निर्देशन से लेकर निर्माण के बाद संपादन कर हर क्षेत्र में सहयोग करके फिल्म में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म निर्माण से लेकर प्रचार तक निर्माता से लेकर अभिनेता के तौर पर पूरा सहयोग दे रहे हैं।
(Written By- आरती सक्सेना)