बॉलीवुड को लेकर इन दिनों कहा जा रहा है कि यहां फिल्में साउथ की कॉपी करके बनाई जा रही हैं। हिंदी की कई फिल्में हैं जो साउथ की रीमेक हैं, इनमें ‘गजनी’, ‘कबीर सिंह’, ‘दृश्यम’, ‘बेबी जॉन’ आदि फिल्में शामिल हैं। हालांकि ये सभी फिल्में ऑफिशियल रीमेक हैं, मगर अब बॉलीवुड को लेकर एक धारणा बनती जा रही है कि यहां सारी फिल्में साउथ की कॉपी करके बनाई जा रही हैं। मगर ऐसा नहीं है। हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साउथ ने हिंदी से कॉपी की हैं या हिंदी फिल्मों की साउथ रीमेक हैं। इनमें करीना कपूर और शाहिद कपूर की हिट फिल्म ‘जव वी मेट’ भी शामिल है।
‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ का रीमेक बनी ‘शंकर दादा एमबीबीएस’
साल 2003 में आई संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ का भी साउथ में रीमेक बनाया गया। इसे साउथ में एक नहीं बल्कि कई भाषाओं में बनाया गया था। तेलुगु में इस फिल्म का रीमेक बना, जिसका नाम था ‘शंकर दादा एमबीबीएस’, इस फिल्म में चिरंजीवी लीड रोल में थे।
‘थ्री इडियट्स’ का रीमेक ‘ननबान’
साल 2009 की बेहतरीन फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में आमिर खान, आर.माधवन,शरमन जोशी, करीना कपूर अहम किरदारों में थीं। इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में खूब पसंद किया गया था और ये फिल्म हिट साबित हुई। इसका तमिल में रीमेक बना, जिसका टाइटल है ‘ननबान’। इस फिल्म में विजय, इलियाना डिक्रूज और सत्यराज अहम रोल में हैं।
‘पिंक’ का रीमेक ‘नेरकोंडा पारवाई’
साल 2018 में आई तापसी पन्नू, और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘पिंक’ एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म थी, जिसे काफी पसंद किया गया। इसे महिलाओं पर बनी फिल्मों में बेस्ट माना जाता है। इसका साउथ में भी रीमेक बना और वहां भी फिल्म हिट रही। साउथ में इसको तमिल में बनाया गया, जिसका टाइटल था ‘नेरकोंडा पारवाई’। जब तमिल में इसे पसंद किया गया तो इसका तेलुगु रीमेक भी बना।
‘कहानी’ का रीमेक ‘अनामिका’
साल 2012 में आई विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ को काफी पसंद किया गया, इसे उनके करियर की बेहतरीन फिल्म माना जाता है। सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म क साउथ में भी रीमेक बना। इसे तेलुगु में बनाया गया और इस फिल्म में विद्या बालन का किरदार नयनतारा ने निभाया। फिल्म का टाइटल था ‘अनामिका’।
‘जब वी मेट’
इन दिनों तमन्ना भाटिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो करीना कपूर के ‘जव वी मेट’ वाले लुक में नजर आ रही हैं। ये वीडियो क्लिप उनकी फिल्म ‘कंदेन कधलई’ था। साल 2007 में आई करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ का तमिल भाषा में भी रीमेक बना था। इसके बाद फिल्म को तेलुगु में भी ‘प्रिया प्रियथमा’ के नाम से भी डब किया गया।