साल 2025 के 6 महीने बीत चुके हैं और इन महीनों में बॉलीवुड ने दर्शकों को कई फिल्में दी हैं। इस साल कुछ यादगार फिल्में आईं और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं कुछ दर्शकों को इंप्रेस करने में असफल रहीं और बॉक्स ऑफिस पर भी उनका कमाल नहीं दिख पाया। 2025 के शुरुआती 3 महीने का आंकड़ा अच्छा रहा, लेकिन अगर बात 6 महीनों की करें तो पिछले तीन महीने बॉलीवुड फिल्मों के लिए खास नहीं रहे। मगर कुछ फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने में सफल रहीं। हम आपको 2025 की पहली छमाई की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताने जा रहे हैं।
छावा (Chhaava)
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने भारत में 726.16 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 827.06 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म की कहानी मराठा योद्धा संभाजी महाराज पर आधारित है और विक्की कौशल ने इसमें संभाजी का किरदार निभाया है। उन्होंने फिल्म की स्केल को इमोशन से जोड़ते हुए इसे अपने करियर की सबसे बेहतरीन भूमिकाओं में से एक बना दिया है।
स्काई फोर्स (Sky Force)
अक्षय कुमार की इस फिल्म ने दुनियाभर में 134 करोड़ के करीब का कलेक्शन किया है। पहले हफ्ते में 99.70 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था, और 10 दिनों में 119.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। मगर मेकर्स की लागत ये फिल्म नहीं निकाल पाई और फ्लॉप साबित हुई।
रेड 2 (Raid 2)
अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर ये फिल्म 1 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म अपने पहले पार्ट की तरह ही दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 219 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
इमरजेंसी (Emergency)
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ फिल्म को लेकर काफी बज था, मगर बॉक्स ऑफिस पर ये कमाल नहीं दिखा पाई और डिजास्टर साबित हुई। फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल निभाया है और इसका निर्देशन और निर्माण भी कंगना ने ही किया है। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक समेत कई स्टार्स हैं। Emergency ने बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ का बिजनेस किया।
सितारे ज़मीन पर (Sitare zameen Par)
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने कमाल कर दिखाया है। आमिर जिनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हुईं, अब वो बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल रहे। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। Sitare zameen Par, 20 जून को रिलीज हुई थी, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 122.28 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
भूल चुक माफ (Bhool Chuk Maaf)
‘भूल चुक माफ’ में राजकुमार राव के साथ वमीका गब्बी की परफॉर्मेंस दमदार और ध्यान खींचने वाली है। उन्होंने प्यार, गलतियों और मोक्ष के चक्रव्यूह में फंसी अपने किरदार को बखूबी निभाते हुए अपने करियर में एक और उपलब्धि जोड़ी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 74.81 करोड़ का बिजनेस किया है।
देवा (Deva)
शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, कुब्रा सैत और प्रवेश राणा स्टारर फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को रिलीज हुई थी। ये फुल ऑन एक्शन मूवी थी, जिसमें एक्टर का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला था। हालांकि, दर्शकों को मूवी कुछ खास पसंद नहीं आई और यह फ्लॉप हो गई। रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 32 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया।
फतेह (Fateh)
सोनू सूद, जैकलीन, शिव ज्योति राजपूत और नसीरुद्दीन शाह स्टारर फिल्म ‘फतेह’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी का निर्देशन खुद सोनू ने ही किया था। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, यह डिजास्टर साबित हुई। फिल्म ने सिर्फ 12.50 करोड़ का बिजनेस किया था।
आजाद (Azaad)
अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आजाद’ भी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी की बॉक्स ऑफिस पर कंगना ‘इमरजेंसी’ से टक्कर हुई। फिल्म में अजय देवगन, रवीना टंडन की बेटी राशा और अजय के भांजे अमान थे। ये राशा और अमान की डेब्यू मूवी थी, लेकिन लोगों ने इसे कुछ खास पसंद नहीं किया। फिल्म ने सिर्फ 6.50 करोड़ का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और यह डिजास्टर साबित हुई। हालांकि, मूवी में राशा के अभिनय को काफी पसंद किया गया था।
लवयापा (Loveyapa)
7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मूवी ‘लवयापा’ में जुनैद खान, खुशी कपूर, आशुतोष राणा और कीकू शारदा समेत कई स्टार्स नजर आए थे। ये मूवी जेन-जी की कहानी दिखाती है और यह खुशी-जुनैद दोनों की बड़े पर्दे पर डेब्यू मूवी थी। हालांकि, इससे पहले उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू किया था। वहीं, ‘लवयापा’ के कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और यह भी फ्लॉप साबित हुई। मूवी ने सिर्फ 8.25 करोड़ का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।