अरबाज खान के बैनर तले बनी ‘डॉली की डोली’ के निर्देशक अभिषेक डोगरा का कहना है कि उनकी यह फिल्म हरियाणा और केरल की ‘लुटेरी दुल्हनों’ वाली खबरों से प्रेरित है।

फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पूरी स्टारकास्ट के साथ यहां आए अभिषेक ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हालांकि फिल्म हरियाणा की ‘लुटेरी दुल्हन’ और केरल की ऐसी ही कुछ खबरों से प्रेरित है, लेकिन फिल्म की कहानी का यह थोड़ा ही हिस्सा है, बाकी की फिल्म के लिए कल्पना का ही सहारा लेना पड़ा।’’

कार्यक्रम में मौजूद अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना था कि ‘डॉली की डोली’ एक कॉमेडी और पारिवारिक फिल्म है, लेकिन बड़े हल्के-फुल्के अंदाज में हमने फिल्म में दहेज, शादी, प्यार सभी विषयों पर बात की है।

उन्होंने कहा कि हमने किसी को कोई संदेश देने के लिए फिल्म नहीं बनाई है। यह पूर्णतया मनोरंजन के लिए बनाई गई फिल्म है, लेकिन जो लोग संदेश के लिए फिल्म देखना चाहते हैं, उन्हें हल्के-फुल्के अंदाज में कई संदेश मिलेंगे।

फिल्म में सोनम के साथ राजकुमार राव, पुलकित सम्राट और वरूण शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं और यह फिल्म आज से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है।