Javed Akhtar: बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। अभी कुछ देर पहले मुरादाबाद में हुई घटना जिसमें स्वास्थ्य टीम और पुलिस पर हमला किया गया था उसपर गीतकार ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्टीट किया। जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में मुरादाबाद में हुई घटना की आलोचना की लेकिन उसके बावजूद एकबार फिर वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए।

जावेद अख्तर ने ट्टीट कर लिखा था कि, ‘मैं अंदाजा नहीं लगा सकता कि कैसे कोई कैसे इतना अनभिज्ञ हो सकता है कि जो लोग अपने जीवन को जोखिम में डालकर उनकी जान बचाने आए वे अनभिज्ञता के चलते उसी पर हमला कर दे। मुरादाबाद में जो हुआ है, वह बहुत शर्म की बात है। मैं उस शहर के शिक्षित लोगों से अनुरोध करता हूं कि ऐसे अज्ञानी लोगों से संपर्क करें और उन्हें शिक्षित करें।’ जावेद अख्तर का ये ट्वीट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे।

एक यूजर ने जावेद को ट्रोल करते हुए लिखा कि, ‘अब इसके लिए फतवा निकालने को नही बोलोगे।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अख्तर मियां अपने आकाओं मौलाना धर्म गुरुओं से कहो अब जमातियों व पत्थर बाजों के विरुद्ध फतवा निकाले …या तभी निकालेंगे जब कोई मुस्लिम लड़की पढ़ना चाहेगी तब। या जीवन भर कौवा दिखा कर काटते ही रहेंगे अपनो का।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सर आप यह शब्द जमात के लिए भी बोल सकते थे जिन्होंने डॉक्टर पर पत्थर बरसाए डॉक्टर पर थूका नर्सों के सामने नंगा नाच किया पुलिसवालों को पीटा उन जाहिल लोगों के लिए भी दो शब्द बोलिए जिन्होंने यह नीच कार्य किया है।’

Javed Akhtar, coronavirus, moradabad incident, Javed Akhtar on moradabad incident, Javed Akhtar trolled, bollywood lyricist Javed Akhtar, Javed Akhtar twitter, Javed Akhtar tweet, जावेद अख्तर, मुरादाबाद, ENTERTAINMENT NEWS, BOLLYWOOD NEWS, TELEVISION NEWS
मुरादाबाद घटना पर ट्वीट कर जावेद अख्तर हुए ट्रोल

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार को क्वारंटीन करने के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम पर पत्थर बरसाए गए थे। हमला करने के आरोप में 17 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।इन 17 लोगों में से 10 पुरुष और 7 महिलाएं हैं।