करण जौहर किसी पहचान मोहताज नहीं हैं। हाल ही में करण जौहर का एक पुराना वीडियो सामने आया था करण जौहर ने इस बात का खुद खुलासा किया था कि वह अनुष्का शर्मा का करियर बर्बाद करना चाहते थे। इस वीडियो के दोबारा सामने आने के बाद कई फिल्मी सितारों ने करण जौहर पर निशाना साधा और उनको खूब भला-बुरा कहा है।
कंगना रणौत ने तो करण जौहर को चाचा चौधरी तक कह डाला। विवेक अग्निहोत्री और अपूर्व असरानी भी उनपर खूब भड़के थे। वहीं अब इस पूरे मामले पर करण जौहर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। करण ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक इन्डायरेक्ट नोट लिखा है, जिसमें वो शायरी के जरिए अपने दिल की बात करते नजर आ रहे हैं।
करण जौहर ने अपने पोस्ट में क्या लिखा
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है। ‘लगा लो इल्जाम…. हम झुकने वालों में से नहीं, झूठ का बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं, जितना नीचा दिखाओगे, जितना आरोप लगाओगे, हम गिरने वालों में से नहीं, हमारा कर्म हमारी विजय है, आप उठा लो तलवार, हम मरने वालों में से नहीं।’

अनुष्का शर्मा का करियर बर्बाद करना चाहते थे करण
दरअसल वायरल हो रहा वीडियो करण जौहर के साल 2013 के कॉफी विद करण का एक एपिसोड है। जिसमें करण खुद इस बात को स्वीकार करते नजर आ रहे हैं कि वह अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करना चाहते थे।
‘रब ने बना दी जोड़ी’ में जब आदित्य चोपड़ा एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे तो करण जौहर ने उन्हें रोका था। डायरेक्टर ने अनुष्का की तस्वीर देख कहा था कि तुम पागल हो जो अपनी फिल्म में इसे साइन कर रहे हो। मगर बाद में उन्हें बहुत अफसोस हुआ था कि उन्होंने ये सब सोचा।
प्रिंयका ने भी उठाए थे सवाल
वहीं हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें बॉलीवुड में किनारा किया गया था और इन सब से तंग आकर वह दूर हो गई थीं। प्रियंका के इस बयान पर तुरंत एक बार फिर कंगना रनौत ने रिएक्ट किया। उन्होंने इस बहस में करण जौहर का नाम खींच लिया। यहां कर की उन्होंने करण को चाचा चौधरी कहकर लिखा था कि चाचा चौधरी के पास और कोई काम नहीं है।