बॉलीवुड पर बायकॉट का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक रिलीज हो रही फिल्मों को बायकॉट किया जा रहा है। जिसकी वजह से फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लग चुकी है। बॉलीवुड पर हावी हो रहे इस ट्रेंड पर स्वरा भास्कर ने अपने विचार रखे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक डिबेट शो में हिस्सा लिया।

स्वरा ने बॉलीवुड को बताया सेक्युलर इंडस्ट्री

पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने सवाल पूछा कि स्वरा हाल ही में आपकी फिल्म ‘जहां चार यार’रिलीज होने जा रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चल रहा है, जिसके चलते कई बड़ी फिल्में फ्लॉप हो गई है। आप इस ट्रेंड को कितना सीरियल लेती हैं। इसका जवाब देते हुए स्वरा कहती हैं कि बॉलीवुड को बर्बाद करने की एक इंडस्ट्री खड़ी हो गई है।

ये ट्वीट और ट्रोल करने वालों को बाकायदे पैसे मिलते है। एक एक आदमी सौ सौ अकाउंट हैंडल करता है जिसमें एजेंसियां भी शामिल है। बॉलीवुड एक सेक्युलर इंडस्ट्री बन गया है। सबको पता है, इसमें कोई नई बात नहीं है। यह पूरी तरह से बनावटी और साजिश के तहत शोर मचाने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया की अपनी ताकत है। लोगों को लगता है कि ये सब सोशल मीडिया पर अपने आप हो रहा है लेकिन ऐसा है नहीं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म काफी चर्चा का विषय था

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं कर पाई, जितनी की उम्मीद की गई थी। इस साल 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर पाई। जिसमें गंगूबाई, भूल भुलैया 2 जुग जुग जियो और एक विलेन रिटर्न ने अच्छी कमाई की। मुझे नहीं पता कि ये बायकॉट ट्रेंड एक फिल्म के बिजनेस पर कितना असर डालता है। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म काफी चर्चा का विषय बना था।

जिसके बाद आलिया भट्ट को सोशल मीडिया पर काफी निगेटिव कमेंट्स मिले थे। उसी समय आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 रिलीज हुई। नेगेटिव बातों का फिल्म पर काफी असर पड़ा। बायकॉट से लोगों का बिजनेस दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। लोगों का एक खास ग्रुप है जो एक एजेंडे के साथ काम करता है। ये बॉलीवुड से नफरत करने वाले लोग हैं और वह बॉलीवुड को खत्म कर देना चाहते हैं।