बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन तमाम समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखते दिखाई देते हैं। इस बार अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का जिक्र किया और उन्हें गिरगिट करार दे दिया।

दरअसल, अशोक पंडित ने जो वीडियो शेयर किय़ा है उसमें केजरीवाल अयोध्या को लेकर बोलते दिख रहे हैं। अशोक ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दो विंडो का एक कोलाज बना है, जिसमें केजरीवाल अलग अलग समय पर दो अलग अलग बातें करते दिख रहे हैं।

पहले वीडियो में केजरीवाल कहते नजर आते हैं-  ‘बाबरी मस्जिद का विध्वंस हुआ। तो मैंने नानी से पूछा, नानी आप बड़े खुश होंगे, अब तो आपके भगवान राम का मंदिर बनेगा? तो नानी ने कहा- न बेटा मेरा राम किसी की मस्जिद तोड़ कर ऐसे नहीं बसना चाहेगा।

वहीं, अगले वीडियो में केजरीवाल कहते नजर आ रहे हैं- दिल्ली के लोगों को, दिल्ली के सारे बुजुर्गों कों मैं कहना चाहता हूं, एक बारी मंदिर बन जाए, आप सबको अयोध्या के फ्री में दर्शन कराएंगे।’

अशोक पंडित ने केजरीवाल का यही वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘गिरगिट का इंसानी रूप अगर देखना है तो यह वीडियो देखिए। यह इंसान इतना झूठ बोलता है कि सच और झूठ में फ़र्क़ करना भूल गया है।’

अशोक पंडित के इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। एक यूजर ने लिखा- ‘आपको कोई हक नहीं बनता कि आप गिरगिट की इतनी ज़्यादा बेइज्ज़ती करें। उस जानवर को कितना बुरा लगा होगा।’ एक यूजर ने कमेंट किया- ‘और आप इन्हें इतना सीरियसली लेते हैं? अशोक जी आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।’

सत्या नाम के यूजर ने लिखा- ‘केजरीवाल जब से राजनीति में आए हैं, गिरगिट ने रंग बदलना छोड़ दिया है।’ रिक्की नाम के यूजर ने लिखा- ‘इसे दिल्ली वाले वोट भी दे देते हैं, गजब हैं दिल्ली वाले।’ आलोक पांडेय नाम के यूजर ने लिखा- ‘मंडली का कोई सदस्य आगे आकर वीडियो को झूठा साबित करेगा या वीडियो को सही माना जाए? सुभाष चंद नाम के यूजर ने लिखा- ‘दिल्ली वालों के बारे में क्या कहोगे जिन्होंने 70 में से 62 सीटे दी हैं विधान सभा में?’

हिमांशु नाम के यूजर ने लिखा- राजनीति में कोई ईमान, जुबान नहीं होती… बस वोट चाहिए।’ सुमित नाम के यूजर ने कमेंट कर कहा- ‘ये समय के साथ रणनीति बदलते रहते हैं और अनुकूल परिस्थिति आते ही अपने असली रूप में आ जाते हैं।’