बॉलीवुड फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। राम गोपाल वर्मा बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करते हुए चर्चा में बने रहते हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर जारी सियासत के बीच राम गोपाल वर्मा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कंगना रनौत और अर्णब गोस्वामी पर निशाना साधा है।
राम गोपाल वर्मा ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘जब कंगना रनौत CM बनेंगी तब अर्णब गोस्वामी PM बनेंगे। शिव सेना गायब हो जाएगी, मुंबई पुलिस को रिपब्लिक टीवी द्वारा रिप्लेस कर दिया जाएगा और कांग्रेस इटली भाग जाएगी।’ राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। मधु कुमारी ने फिल्ममेकर पर तंज कसते हुए लिखा, ‘मिस्टर नेगेटिव। अपने बारे में चिंता करें आप। जहां कहीं भी बुराई होती है आप वहां पहुंच जाते हैं उनके साथ फिल्म बनाने के लिए, उन्हें नायक के रूप में दिखाने के लिए। यही तुम्हारा जीवन रहा है।’
When KANGANA will become CM. ARNAB GOSWAMI will become PM ,SHIV SENA will disappear , MUMBAI POLICE will be replaced by REPUBLIC TV and CONGRESS will escape to ITALY —- GOD
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) September 9, 2020
राम गोपाल वर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने इसके बाद कंगना रनौत का एक वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘कंगना रनौत का यह वीडियो देखने के बाद अब उद्धव ठाकरे को कंगन पहन लेना चाहिए।’ राम गोपाल वर्मा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘निश्चित रूप से कंगना महाराष्ट्र की अगली मुख्यमंत्री होने जा रही हैं और अगर ऐसा होता है, तो सभी बॉलीवुड के लोगों को TIMBEKTOO में शिफ्ट होना पड़ेगा।’ ऐसा पहली बार नहीं है कि राम गोपाल वर्मा अपने किसी ट्वीट के जरिए चर्चा में आए हों।
After this @OfficeofUT should wear Kangana on his hands https://t.co/q0QtgKt16T
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) September 9, 2020
इससे पहले भी फिल्ममेकर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। रामगोपाल वर्मा ने महेश भट्ट, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान को टैग करते हुए लिखा था कि मेरी आप सभी लोगों को एक आखिरी सलाह है। सिर्फ फिल्मों में हीरो बनाना और बनना काफी नहीं है। अब जरूरी है कि अर्णब गोस्वामी जैसे विलेन के खिलाफ आवाज उठाई जाए। सच यह है कि अर्णब गोस्वामी हम लोगों को ऐसा दिखा रहे हैं, जैसे हम कोई अपराधी हों… रेपिस्ट हों। ऐसे में जरूरी है कि ऐसे लोगों का खुलकर सामना किया जाए।’