बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्ममेकर करण जौहर अपनी दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। करण ने बॉलीवुड को एक बढ़कर एक बड़ी और हिट फिल्में दी हैं। निर्देशक अकसर ही चर्चा में बने रहते हैं।
कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने शो कॉफी विद करण को लेकर तो कभी अपने बयानों की वजह से। अब हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फिल्मों के रिटिंग वाले सिस्टम की पोल खोलकर सभी को चौंका दिया है। करण ने बॉलीवुड में अपने काम करने के तरीके से सभी को हैरान कर दिया है। इसी के साथ करण ने यह भी बताया कि वह अपनी फिल्म के बारे में अच्छी बातें बोलने के लिए कई बार पैसे भी देते हैं।
खुद की पीआर से फिल्म की तारीफ करवाते हैं करण जौहर
Galatta Plus से बात करते हुए करण ने बताया कि कैसे वह अपनी फिल्मों का भौकाल बनाने के लिए काम करने हैं। इस दौरान उन्होंने क्रिटिक्स की भी पोल खोली। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में लोग अपनी फिल्म को हिट करवाने के लिए किसी भी हद तक जाते हैं। करण ने कहा कि ‘कई बार हम पीआर के लिए हमारे अपने लोगों को ही भेजते हैं और कहते हैं कि वो फिल्म की तारीफ करें, और ऐसा ही होता है। कभी कभी आप एकदम ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं बना पाते। जाहिर है कि सभी चाहते हैं कि फिल्म के बारे में अच्छे-अच्छे वीडियोज बाहर आएं। जब आप फंसे होते हैं, आप क्रिटिक-क्रिटिक करते हैं उन्हें नकारते हुए, लेकिन फिर आप उन क्रिटिक्स को खोजते हैं जिन्होंने फिल्मों के बारे में अच्छी बातें कही हैं और पांच स्टार्स, चार स्टार्स, तीन स्टार्स और दो स्टार्स वाला बड़ा पोस्टर बनवाते हैं। इनमें से कुछ क्रिटिक ने तो खुद अपना नाम नहीं सुना होता। जबकि हम इन्हें खोज लेते हैं। हम ऐसा भी करते हैं।
लोग बस फेमस होने के लिए ऐसा करते हैं
करण जौहर ने आगे कहा कि “कभी-कभी फिल्म को हिट करवाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है। एक फिल्म निर्माता होने के नाते अपनी फिल्म को लोगों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। मैं आलोचना की आलोचना कर सकता हूं, लेकिन जब वे किसी फिल्म की प्रशंसा करते हैं तो मैं उनकी पीठ भी थपथपा सकता हूं… मैं हर फिल्म के साथ बदलता हूं। यदि आप ध्यान दें, जो लोग सिनेमाघरों के बाहर वोक्स पॉप करते हैं, जो बात करने के लिए चल रहे हैं, वे सभी सबसे सनसनीखेज बातें कहना चाहते हैं। असली दर्शक हाथ से निकल कर दूर चले गए हैं। लेकिन कुछ लोग इसलिए जोर-शोर से रिएक्शन दे रहे हैं क्योंकि वो वायरल होना चाहते हैं। अब, वायरल होने के लिए, वे हमसे बकवास कर रहे हैं।”
क्रिटिक्स को लेकर कही यह बात
फिल्ममेकर ने आगे कहा कि क्रिटिक्स के बारे में बात करते हुए कहा कि आप फिल्म की कहानी की आलोचना करें, लेकिन आपनी खुद की कहानी क्यों बताने लगते हैं कि फिल्म में ये सीन ऐसा होना चाहिए था। हीरो ये होना चाहिए था…. लेकिन ये ऐसा नहीं है।