फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) इन दिनों अपने ट्वीट्स के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर तंज कसा है। हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी की तस्वीर शेयर की है। जिसमें लिखा है, ‘मित्रों, लॉकडाउन में सड़क पर मत आईये क्योंकि मैं हर एक को घर बैठे सड़क पर ले आऊंगा।’
Sometimes the university his team founded throws up gems. Wassup? pic.twitter.com/YirJFaM2tJ
— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 29, 2020
हंसल मेहता के इस ट्वीट के बाद यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने हंसल मेहता को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘सुबह-सुबह दूसरा काम नही है क्या आप लोगों को? बस दिन रात मोदी के खिलाफ लिखते रहते हो।’वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हाथी अपना काम करता है और कुत्ते बस भौंकते रहते हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपने खुद तो एक भी ढंग की फिल्म बनाई नही और बातें बना रहे हैं।’
Subah subah Dusra Kaam nahi hi kya aap logo ko ..? Anti modi agenda chalane ke alawa ?
— Rupesh agarwal (@Rupeshagarwal4) May 29, 2020
ऐसा पहली बार नही है कि हंसल मेहता अपने ट्वीट के जरिए चर्चा में आए हों। इससे पहले ट्रेन से लौटे प्रवासी मजदूर की स्टेशन पर मौत का दर्दनाक वीडियो पर हंसल मेहता का ट्वीट काफी वायरल हुआ था। इस ट्वीट में हंसल मेहता ने लिखा, ‘मेरा सिर दुख और शर्म से झुक गया है। मेरी तरह बहुत सारे लोगों का सिर भी झुक गया होगा। और मेरे से विपरीत जो लोग होंगे उनका सिर भी दुख और शर्म से झुक गया होगा। सरकार का भी नौकरशाही का भी और ऐसे तमाम लोगों का जिन्होंने उन्हें अन्य माना था उन सभी का सिर दुख और शर्म से झुक गया होगा। हम सभी शर्म के पात्र हैं।’
बता दें कि हंसल मेहता ने बतौर टीवी निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की थी। हंसला मेहता ने खाना खजाना से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। इस शो में शेफ संजीव कपूर नजर आते थे। इसके बाद उन्होंने कई डेलीशॉप भी निर्देशित किये, जिनमें लक्ष्य, अमृता, हाईवे शामिल हैं। हंसल मेहता को सिटीलाइटस और शाहिद जैसे बॉलीवुड फिल्मों के लिए काफी सराहा गया था।