कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने चुटकी ली है। अशोक पंडित ने एक ट्वीट कर राहुल गांधी के लिए कहा-‘राहुल जी हम दो और हम दो के लिए शादी करनी पड़ती है! अब उमर हो गयी है शादी कर ही लीजिए !’

दरअसल, लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था, ”परिवार नियोजन का एक नारा था ‘हम दो हमारे दो’। जैसे कोरोना एक अलग रूप में वापस आया, यह नारा एक अलग रूप में वापस आ गया है। देश 4 लोगों द्वारा चलाया जाता है – ‘हम दो हमारे दो’। हर कोई उनके नाम जानता है। किसकी सरकार है, ‘हम दो, हमारे दो’।’ इसको लेकर अपने ट्वीट में अशोक पंडित कांग्रेस नेता सजेशन देते दिखाई दिए। इस पर कई सारे यूजर्स भी कमेंट करने लगे।

हॉनेस्ट लायर के नाम से एक अकाउंट ने कमेंट में कहा- पता नहीं शादी नहीं करना अच्छा है, या शादी करने के बाद बीबी को छोड़ के भाग जाना कार्तिक नाम के यूजर ने कहा- मतलब बार बार ऐसे ही इटली जाते हैं? सब पहले से ही है सर जी, अकाउंट भी है वहीं। मीरा सिंह ने लिखा- उमर हो नहीं गयी, उमर गुजर गयी भारतीय कॉन्टेक्स्ट में। भारत तिवारी नाम के शख्स ने लिखा- क्यों भाई मोहल्ले वालों की खुशी के लिए इतने उत्सुक हो, जवानी में तो कुछ हुआ नहीं, अब तो गांव वाले ही खुश रहेंगे।

एक ने लिखा- ज़रूरी नही शादी करने से हम दो हमारे दो हों। लोग अभी भी दूसरे के बच्चे खिला रहे हैं और ईरान तुरान भाग रहे हैं। दिनेश गर्ग नाम के यूजर ने लिखा- शादी होगी गांधी होगा। आने वाली नस्लों को फिर झेलना होगा।अकेले ही ठीक हैं, अब कोई गांधी नही, बस। तो एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा- राहुल शादी से पहले मैनेज कर रहे हैं हम दो हमारे दो।

एक ने कहा- भऊजी इटली में हैं सीक्रेट वालीं। हर हफ्ते वहीं जाते हैं। तो वहीं एक यूजर ने कटाक्ष कर लिखा- जिन्होंने कर रखी है शादी जरा उनसे भी पूछ लीजिए कि क्यों छोड़ रखी है? तो एक ने लिखा- दिल मत तोड़िए अशोक जी, हम तो श्रीमती मिया राहुल खलीफा विंची खान गांधी जी को दिल से अगली कांग्रेस अध्यक्षा मान चुके हैं ।  सुरेंद्र कपूर नाम के यूजर ने लिखा-क्या जवाब दिया अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की बातों को और कांग्रेस को एक्सपोज किया।