फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अभी कुछ समय पहले अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए पत्रकार रवीश कुमार पर निशाना साधा है। पत्रकार का वीडियो शेयर करते हुए अशोक पंडित ने उसके कैप्शन में लिखा, ‘एक बिके हुए शख्स से आप और क्या उम्मीद कर सकते हैं ! बेचारों का वैसे भी धंधा मंदा चल रहा है !’
अशोक पंडित का ये ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया। यूजर्स जमकर इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अब आपसे यही उम्मीद लगाए बैठे थे !! क्या आपने कभी अपने अंदर झाख कर देखा है कि मैं क्या बोलता हूं और समाज में क्या असर होगा इसका ? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आलू महंगा तो ये किचन में दिखाई देगा और सस्ता हो तो किसान खेत में, बस यही इनकी पत्रकारिता है।’
एक बिके हुए शकस से आप और क्या उम्मीद कर सकते हैं !
बेचारों का वैसे भी धंधा मंदा चल रहा है ! https://t.co/zkDNGDC5GT— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 2, 2020
बता दें कि वीडियो में रवीश कुमार 30 अप्रैल की तारीख में जहां सरकार पर निशाना साधते हुए कह रहे थे कि बस चलाने से अच्छा होता कि सरकार ट्रेन चला देती। ट्रेन में सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना आसान भी होता और बसों की तुलना में ट्रेन में कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक जगह से दूसरी जगह सरलता से पहुंच जा सकता था। कुछ मुख्यमंत्रियों ने इसकी मांग भी कि लेकिन उसे अनुसना कर दिया गया।
वहीं 1 मई के वीडियो में रवीश कुमार कह रहे थे कि आखिरकार सरकार ने मजदूरों को ट्रेन के जरिए एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का फैसला कर लिया। इसका साफ मतलब ये है कि लॉकडाउन और चलने वाला है क्योंकि जब आप महीने भर लॉकडाउन के बाद ऐसा फैसला करें तो मतलब साफ हो जाता है। लेकिन सवाल ये है कि कारखानों, बाजारों को चलाने के लिए इन मजदूरों की जरुरत होगा तो फिर क्या ऐसे में सरकार इन्हें वापस दोबारा लाने के लिए दोबारा ट्रेन चलाएगी।