पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल को होने वाले पांचवे चरण के मतदान के लिए बीजेपी और सत्ताधारी टीएमसी के नेता जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित किया जहां उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। नरेंद्र मोदी बंगाल चुनाव में लगातार प्रचार का हिस्सा रहे हैं और बंगाल के लोगों से उन्होंने खुद को जोड़ने की भरपूर कोशिश की है। रैलियों में कई बार वो बंगाली बोलते भी नजर आए हैं। इसी बात को लेकर बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित ने चुटकी ली है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि कोलकाता में एक वृद्ध महिला समझ रही थी कि मोदी जी बंगाली हैं।
अशोक पंडित ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इधर कोलकाता में एक मोहल्ले की बुढ़िया काकी इतने दिनों से यही समझ रही थी की… मोदी जी बंगाली हैं और उनका पूरा नाम मोदी सरकार है।’ उनके इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। कुछ यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि बंगाल में मोदी जी को मुदि जी कहते हैं।
अनीस हुसैन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘इसमें हैरानी की क्या बात है, पक्का बहुरूपिया है।’ स्मिता मिश्रा नाम की एक यूजर लिखती हैं, ‘नजर की बात है, मोदी जी की प्रॉब्लम नहीं है ये।’ आयुष लिखते हैं, ‘मोदी जी को यहां मुदि जी कहते हैं।’
इधर कोलकाता के एक मोहल्ले की बूढ़ी काकी इतने दिनों से यही समझ रही थी कि…
“मोदी जी बंगाली हैं और उनका पूरा नाम “मोदी सरकार” है..!!!*
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 12, 2021
अमित अग्निहोत्री नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘बंगाली बन जाएंगे। गंगा मैया वहां से भी निकलती है, कुछ ऐसा कनेक्शन बना लेंगे।’ पापसी नाम से एक यूजर लिखती हैं, ‘कुछ बंगाली आदमी ममता बनर्जी को ममता कुलकर्णी समझते हैं।’
इधर चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दी है। चुनाव आयोग के अनुसार, ममता बनर्जी पर यह रोक सोमवार रात 8 बजे से लेकर मंगलवार रात 8 बजे तक लागू रहेगा। आयोग ने ममता बनर्जी के कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले बयान और केंद्रीय बलों के खिलाफ बयान पर यह कदम उठाया है।
ममता बनर्जी ने आयोग के इस फैसले को असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक बताया है और कहा है कि फैसले के विरोध में वो कोलकाता के गांधी मूर्ति के पास मंगलवार दोपहर 12 धरने पर बैठेंगी।