बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अशोक पंडित बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बार अशोक पंडित ने कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी का ट्वीट शेयर करते हुए उन पर निशाना साधा है। अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा, ‘महिलाओं के खिलाफ हिंसा से लड़ने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक को समाप्त कर दिया, जिसका आपने और आपकी पार्टी ने विरोध किया था। इसे ही पाखंड कहा जाता है।’
अशोक पंडित ने आगे लिखा, ‘वैसे क्या आपको यकीन है कि जो वीडियो आपने शेयर किया है वो भारत का है? कृपया स्पष्ट करें।’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक दर्दनाक वीडियो शेयर किया था। वीडियो के साथ ही उन्होंने उसके कैप्शन में महिला के खिलाफ होने वाली हिंसा की निंदा की थी। कांग्रेस सांसद ने लिखा कि इस वीडियो में महिला के खिलाफ जो हिंसा दिख रही है वो कोई इकलौता मामला नहीं है। यह एक अभिव्यक्ति है जिसका कई भारतीय महिलाओं ने सामना किया है।
To fight violence against women @NarendraModi govt. abolished #TripleTalaq to which you & your party opposed.
This is called hypocracy .
By the way are you sure that this video is from India?
Please clarify. https://t.co/5Ci3O6sG05— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 31, 2020
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि हिंसा कई रूप में होती है और ये एक समाज द्वारा कायम रहती है। बता दें कि राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कुछ लोग एक महिला को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो कहां का है ये साफ नहीं हो पाया है। ऐसा पहली बार नही है कि फिल्ममेकर अशोक पंडित ने राहुल गांधी पर तंज कसा हो। इससे पहले अशोक पंडित ने कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया था।
वीडियो के मुताबिक राहुल कहते दिखते है कि- ‘भारत माता को अपने बच्चों को पैसा देना चाहिए, क्योंकि आज उनको पैसों की जरूरत है।’ इस वीडियो में राहुल और भी कुछ कहते हैं जिसे सुन कर अशोक पंडित ने कहा- ‘लो कर लो बात! कभी कभी हैरानी होती है उन लोगों पर जिनको इस शख्स में प्रधानमंत्री दिखता है। उनमें हमारे फिल्म उद्योग के भी कुछ लोग शामिल हैं।’ अशोक आगे कहते हैं – ‘इसका ट्यूशन टीचर कौन होगा? जरा सोचकर बताइए।’