बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अनुराग कश्यप अपने ट्वीट के जरिए आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में बीजेपी की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला गया था। इसमें, लॉकडाउन के बीच आत्मनिर्भर भारत पैकेज 4 के तहत कोयला माइनिंग की शुरुआत करने की बात कही गई थी। बीजेपी के ट्वीट में लिखा था, ‘कोयला क्षेत्र में कमर्शल माइनिंग की शुरुआत।’ इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अनुराग कश्यप ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘अब शायद Gangs of वासेपुर ३ .. बन जाए .. बहुत बहुत धन्यवाद।’
अब शायद Gangs of वासेपुर ३ .. बन जाए .. बहुत बहुत धन्यवाद https://t.co/4BWo9HVkBD
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 17, 2020
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अनुराग कश्यप एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने अनुराग को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘भइया जी अबकी फैजल खान हमको बना देना मजदूरों का जीएसटी का नोटेबंदी का सबका बदला लेंगे।’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने अनुराग का पक्ष लेते हुए लिखा, ‘एक वेब सीरीज़ इंडियन पॉलिटिक्स पर बननी चाहिए, फ़िल्मों पर तो इन नेताओं का कंट्रोल होता हे, सेंसर बोर्ड के द्वारा, पता तो चले भारत की पॉलिटिक्स किस हद तक गिरी हुई है।’
गौरतलब है कि इस वक्त कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा कर अब 31 मई कर दी है। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 4 से पहले देश को 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की थी। जिसके बाद अनुराग कश्यप ने तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा था, कि 15-15 लाख रुपये जो बचाए थे य वही तो हैं। जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
बता दें अनुराग कश्यप ने साल 2012 में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्म बनाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के साथ क्रिटिक्स से भी खूब वाह वाही लूटी थी। वहीं बात अगर भारत में कोरोना वायरस की करें, तो खबर लिखे जाने तक कुल 96,197 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 36,824 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, तो वहीं 30,29 लोग इस भयंकर संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।