हिंदी सिनेमा में महेश आनंद फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले एक्टर के तौर पर जाने जाते थे। एक्टर ने कई सारी ऐसी फिल्मों में काम किया था, जिसमें वह साइड विलेन और कॉन्ट्रैक्ट किलर का किरदार निभाते दिखाई देते थे। 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर की शनिवार देर शाम निधन की खबर आई। 57 साल की उम्र में महेश आनंद ने दुनिया को अलविदा कह दिया। हाल ही में एक्टर ने लंबे वक्त के बाद फिल्मों में कमबैक किया था। करीब 18 साल बाद महेश आनंद गोविंदा की हाल ही में आई फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे। गोविंदा की इस फिल्म के जरिए उन्होंने बॉलीवुड कमबैक किया था। इस फिल्म में एक्टर का रोल मात्र 6 मिनट का था। बावजूद इसके एक्टर इस फिल्म में काम कर के बेहद खुश थे।

अपने एक फेसबुक पोस्ट में एक्टर ने लिखा था, ‘ मैं बहुत खुश हूं। 18 साल के बाद मेरी फिल्म आज रिलीज हो रही है। रंगीला राजा। मैं वहां सिर्फ 6 मिनट के लिए हूं, अंत में…। आशा है आप सभी मुझे एक बार फिर से वेलकम करेंगे।’ यह फिल्म 18 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। एक्टर महेश आनंद साल 2002 से अपनी पत्नी ऊषा से अलग रह रहे थे। साल 2000 में दोनों ने शादी की थी। करीब 17 सालों से अलग रह रहीं एक्टर की पूर्व पत्नी ने महेश के निधन पर कहा कि इस बाबत उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को लंबे वक्त से फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था। ऐसे में आनंद को पैसों की तंगी भी होने लगी थी। फिल्म ‘रंगीला राजा’ को लेकर एक्टर ने कहा था कि 18 सालों से किसी ने भी उन्हें फिल्म में काम करने को नहीं दिया, आखिरकार भगवान ने उनकी सुनी और उन्हें ‘रंगीला राजा’ मिली। एक्टर ने कहा था- ’18 साल तक काम और पैसा न मिलने की वजह से मैं काफी परेशान हो गया था’। एक्टर महेश आनंद ने अमिताभ बच्चन से लेकर गोविंदा के साथ स्क्रीन शेयर की थी।

साल 2000 में एक्टर ने संजय दत्त स्टारर फिल्म कुरुक्षेत्र में साइड विलेन के तौर पर काम किया था। इसके अलावा महेश अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ में भी नजर आए थे। एक्टर ने गोविंदा की फिल्म ‘स्वर्ग’ में भी काम किया था। वहीं फिल्म मजबूर, विश्वात्मा, थानेदार, खुद्दार, गुमराह, बेताज बादशाह, विजेता जैसी कई फिल्मों में एक्टर ने शानदार अभिनय किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर अपने आखिरी वक्त में बिलकुल अकेले थे। बता दें, एक्टर शनिवार सुबह मुंबई स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे। पुलिस के मुताबिक वह कई सालों से अकेले रह रहे थे। पुलिस ने अनुमान लगाते हुए कहा है कि शायद उनकी मौत दो दिन पहले हो चुकी थी। ऐसे में उनके सड़े हुए शव को कूपर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है ताकि उनकी मौत के समय और वजहों का पता चल सके।