Bollywood News Highlights: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का कलेक्शन पार कर चुकी है। इसी बीच वो ‘डंकी’ और ‘टाइगर-3’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि किंग खान तब्बू के साथ अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘खूफिया’ है। बताया जा रहा है कि इसमें एक्टर कैमियो करते हुए दिखाई देंगे। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी मूवी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो एयर इंडिया के क्रू की ड्रेस डिजाइन करने वाले हैं। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। वहीं, सनी देओल की ‘गदर-2’ ने ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने 24 दिनों में 500 करोड़ का कलेक्शन पार किया है जबकि ‘पठान’ ने इस आंकड़े को 28 दिनों में पार किया था। ‘गदर-2’ भारत की सबसे हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बन गई है। मनोरंजन जगत की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
परिणीति चोपड़ा और राघव की शादी का ऑफिशियल वीडियो सामने आया है। जिसमें परिणीति ने अपने पति को खुद की आवाज में खास गाना डेडिकेट किया है।
फिल्म ‘मार्क एंटनी’ एक्टर विशाल ने वीडियो के जरिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विशाल ने दावा किया है कि सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म की हिंदी रिलीज के सर्टिफिकेशन के लिए 6.5 लाख रुपये लिए हैं। उनका ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले का संज्ञान लेने की रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
महान कवि और लेखक जावेद अख्तर का कहना है कि अब पहले की तरह काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि पहले के गानों के लिरिक्स फिल्म की कहानी से मेल खाते थे लेकिन आज के लिरिक्स पहले की तरह काम नहीं करते क्योंकि वे फिल्म की कहानी और उसकी भावनाओं पर आधारित ही नहीं होते। यहां पढ़ें पूरी खबर
भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह (Yamini Singh) ने अपने क्रश के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी शेयर की है। पढ़िए पूरी खबर…
बॉबी देओल इन दिनों फिल्म 'एनिमल' में अपने लुक को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनका डैशिंग लुक देखने के लिए मिला। साथ ही एक्टर का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को जबरदस्त लगा। ऐसे में अब बहन ईशा देओल भी उनका नया अंदाज देख उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई हैं। देखिए रिएक्शन…
अल्लू अर्जुन ने वाइफ स्नेहा रेड्डी के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने उन्हें जन्मदिन विश किया है। इसमें स्नेहा के स्पेशल मोमेंट को उन्होंने दिखाया है।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) का नया गाना रिलीज किया गया है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। देखिए वीडियो…
जान्हवी कपूर हमेशा से ही लाइमलाइट में रही हैं। पहले अपने माता-पिता बोनी कपूर और श्रीदेवी के कारण वह जानी जाती थीं। अब एक्टिंग करियर और खूबसूरती की वजह से जान्हवी सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जान्हवी ने बताया जब वह केवल 10 साल की थीं, तब पैपराजी ने पहली बार उनकी तस्वीर खींची थी और जब उन्होंने अपनी तस्वीरें याहू के होमपेज पर देखीं, जो उन दिनों सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक थी, तो वह शॉक्ड रह गईं। यहां पढ़ें पूरी खबर
प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सलार’ की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है। पहले ये फिल्म सितंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। होम्बले फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। फिल्म ‘सालार पार्ट 1 – सीजफायर’ 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) का नया गाना रिलीज किया गया है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। देखिए वीडियो…
अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ स्टारर मूवी 'गुड न्यूज' का गाना 'सौदा खरा खरा' पर विक्की कौशल ने शानदार डांस मूव्स दिखाए है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखिए…
वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज़' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो से जारी किया गया है। इसका निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है। इसमें कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी ने अहम रोल प्ले किया है। इसे 6 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर ही स्ट्रीम किया जाएगा।
no storm can break Mumbai's spirit…or its heroes#MumbaiDiariesOnPrime, trailer out now!@nikkhiladvani @monishaadvani @madhubhojwani @EmmayEntertain @mohituraina @konkonas @shreyadhan13 @Mrunmayeeee @natashabharadwa @satyajeet_dubey @tinadesai07 @paramspeak @iRidhiDogra pic.twitter.com/REPNNYdnav
— prime video IN (@PrimeVideoIN) September 29, 2023
प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। साउथ के फेमस एक्टर ने एक्स पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है और फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। इसे 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
?????? ?????? ????!#SalaarCeaseFire Worldwide Release On Dec 22, 2023.#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @hombalefilms #VijayKiragandur @IamJagguBhai @sriyareddy @bhuvangowda84 @RaviBasrur @shivakumarart @vchalapathi_art @anbariv… pic.twitter.com/IU2A7Pvbzw
— Hombale Films (@hombalefilms) September 29, 2023
एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिग बॉस ओटीटी 2 में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती देखने के लिए मिली मगर, अब मनमुटाव मिट ही नहीं रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' काफी समय से चर्चा में थी। इससे नाना पाटेकर ने पर्दे पर कमबैक किया है। 10-12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 से अधिक भाषाओं में रिलीज किया गया है। वहीं, इसके पहले दिन के कलेक्शन को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म ने फर्स्ट डे करीब 2 करोड़ का बिजनेस किया है।
पंकत्र त्रिपाठी, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा और पुलकित सम्राट स्टारर फिल्म 'फुकरे-3' (Fukrey-3) को 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। ये 'फुकरे' और 'फुकरे-2' की तीसरी किस्त है। 'फुकरे-3' में कॉमेडी का डबल डोज देखने के लिए मिल रहा है। इसे लोगों ने काफी पसंद किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ रुपए की कमाई की है।
बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस सना खान इन दिनों मक्का में हैं। वो उमराह के लिए मक्का पहुंची हैं। वहां से एक्ट्रेस की फोटोज भी सामने आई है। उन्होंने भले ही लाइमलाइट की दुनिया को अलविदा कह दिया है मगर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
दो शादी करने की वजह से सुर्खियों में रहने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक व्लॉग के जरिए जानकारी दी है कि उनकी दूसरी वाइफ कृतिका मलिक के बेटे जैद की अचानक तबीयत खराब हो गई है, जिस वजह से अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका मलिक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पायल मलिक ने बताया कि जैद को बहुत ज्यादा बुखार हो रहा है, साथ ही जैद सोया नहीं है। उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।
बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो एयर इंडिया के क्रू की ड्रेस डिजाइन करने वाले हैं। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का कलेक्शन पार कर चुकी है। इसी बीच वो ‘डंकी’ और ‘टाइगर-3’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि किंग खान तब्बू के साथ अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘खूफिया’ है। बताया जा रहा है कि इसमें एक्टर कैमियो करते हुए दिखाई देंगे।