उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ मेले में उमड़ी भीड़ को लेकर सोशल मीडिया पर एक वर्ग खूब आलोचना कर रहा है। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविड नियमों को ताक पर रखकर लोग शाही स्नान कर रहे हैं। मेले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। बॉलीवुड निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने मेले से भीड़ की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर सवाल पूछा है कि अगर यहां कोरोना का विस्फोट होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। राम गोपाल वर्मा ने मेले को कोरोना एटम बम बताया है।
उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आप जो देख रहे हैं वो कुंभ मेला नहीं है बल्कि कोरोना एटम बम है। मैं सोच रहा हूं कि इस संक्रमण विस्फोट की जिम्मेदारी कौन लेगा।’ राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स भी अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। कुछ लोग उनसे मतभेद जताते हुए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
प्रशांत चौरसिया नाम के यूजर ने तबलीगी जमात और कुंभ मेले की तस्वीर शेयर करते हुए रामगोपाल वर्मा को ट्रोल किया, ‘आपके सेक्युलरिज्म के क्या कहने।’ संदीप नाम के यूजर लिखते हैं, ‘हेल्थ मिनिस्टर कोरोना के समय में इस तरह के गैदरिंग को इजाजत दे रहा है ये बेवकूफी है।’
What you are seeing is not KUMBH MELA but it’s a CORONA ATOM BOMB ..I wonder who will be made accountable for this VIRAL EXPLOSION pic.twitter.com/bQP9fVOw5c
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 13, 2021
सुदीश नाम के यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए लिखा, ‘मोदी इस घटना के लिए जिम्मेदार होंगे।’ किरण नाम के यूजर ने बीजेपी मंत्री उषा ठाकुर की एक खबर शेयर करते हुए लिखा, ‘घबराने की बात नहीं है। बिना मास्क पहने इस मिनिस्टर ने कोरोना को भगाने के लिए पूजा कर दिया है।’
अनिल कुमार नाम से एक यूजर ने राम गोपाल वर्मा को जवाब दिया, ‘ कौन परवाह करता है? हम बस ये देख रहे हैं कि नेता मुंह से सुझाव ही दे रहे हैं। लोगों में कोई डर नहीं है, वैक्सीन पर कोई भरोसा नहीं है। कोविड कई लोगों के लिए बिल्कुल बकवास बन चुका है। नेता भी केवल मनोरंजन, आस्था, पैसा, वोट चाहते हैं, स्वाथ्य तो उनके लिस्ट में है ही नहीं।’
आपको बता दें कि भारत में हर रोज कोरोना के एक लाख से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,61,736 ने मामले दर्ज हुए हैं। भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 12 लाख के पार जा चुकी है। देश में कोरोना से अब तक कुल 1,71,058 लोग जान गंवा चुके हैं।