बॉलीवुड फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। राम गोपाल वर्मा आए दिन कोई न कोई ट्वीट या वीडियो शेयर करके चर्चा में बने रहते हैं। अभी कुछ देर पहले राम गोपाल वर्मा ने ट्टीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर निशाना साधा है। राम गोपाल वर्मा ने डॉनल्ड ट्रंप को अमेरिका के लिए साज बताया है।

राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि,’मुझे ईमानदारी से लगता है कि भगवान ने हमें कोरोनो वायरस जो भी कारण हो सजा देने के लिए दिया है। लेकिन भगवान ने अमेरिका को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के रूप में कोरोना वायरस के साथ दोहरी सजा दी है। भगवान अमेरिका की रक्षा करे मैं दुआ करूंगा कि इसे ट्रम्प और कोरोना नामक दोनों बीमारियों से छुटकारा मिल जाए।’ राम गोपाल वर्मा का ये ट्वीट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स जमकर इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ऐसा पहली बार नही है कि राम गोपाल वर्मा अपने ट्वीट के चलते सुर्खियों में आए हों इससे पहले उन्होंने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग को लेकर ट्वीट कर उन्हें दुनिया की पहली महिला विलन बताया है। राम गोपाल वर्मा का ये ट्वीट काफी वायरल हुआ जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अफवाह है कि किम जोंग उन की मौत के बाद उनकी बहन यह जगह लेगी जोकि उनसे ज्यादा निर्दयी है। अच्छी खबर यह है कि दुनिया को उसकी पहली महिला विलन मिल जाएगी।’

बता दें कि इस वक्त भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व कोरोना वायरस से प्रभावित है। भारत में जहां इस वायरस से 26 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित और 824 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं दूसरी ओर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है जहां पर 9 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं 54 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।