बॉलीवुड के फिल्ममेकर अशोक पंडित ने दो महिला पत्रकारों पर निशाना साधा है। बरखा दत्त द्वारा आरएसएस की तारीफ करना और राणा अय्यूब के मंदिर के बाहर जरूरतमंद लोगों को खाना बांटने को लेकर फिल्ममेकर ने उनपर निशाना साधा है। फिल्ममेकर ने कहा है कि इनसे दूर रहिए। इनके झांसे में मत आइए क्योंकि ये कमाल के कलाकार हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा जिसमें सीनियर जर्नलिस्ट बरखा दत्त कोरोना टेस्टिंग में बीएमसी की मदद करने को लेकर RSS की तारीफ करती नजर आ रही हैं। वहीं राणा अय्यूब का भी रमजान के वक्त का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह मंदिर के बाहर जरूरतमंदों को खाना बांटते नजर आईं थीं।
अशोक पंडित ने इन्ही वीडियो के आधार पर दोनों को कलाकार बताते हुए लोगों को इनसे दूर रहने की सलाह दी है। फिल्ममेकर ने कहा- बरखा दत्त का RSS की तारीफ़ करना और राणा अय्यूब का मंदिर के बाहर खाना बाँटना, ठीक उसी तरह है जिस तरह राहुल गांधी इलेक्शन के पहले जनेऊधारी हो जाते हैं ! इनके झाँसे में मत आइएगा क्योंकि कमाल के कलाकार हैं! वहीं इससे पहले के अपने एक ट्वीट में अशोक पंडित ने बरखा दत्त पर तंज कसते हुए लिखा- ‘मजबूरी का नाम महात्मा गांधी। अपने आप को ईमानदार पत्रकार होने का सर्टिफ़िकेट भी तो चाहिए ना।’
राहुल गांधी पर भी साधा निशानाः फिल्ममेकर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी पीएम मोदी की आलोचना करने को लेकर पलटवार किया। दरअसल डिजिटल कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लॉकडाउन के फेल होने और 21 दिन को हराने जैसी बातों का जिक्र करते हुए निशाना साधा है। राहुल गांधी के इसी बात को लेकर अशोक पंडित ने उनपर निशाना साधते हुए कहा, ‘राहुल गांधी आप जब देखो मोदी चालीसा जपते रहते हो ! जनाब महाराष्ट्र के बारे में भी कुछ बोलिए ना जहाँ आपकी सरकार है! हाल तो आप देख ही रहे हैं!’