फिल्ममेकर अशोक पंडित आए दिन ट्विटर पर कांग्रेस विरोधी पोस्ट करते रहते हैं। अब एक बार फिर से अपने पोस्ट के जरिए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है। अशोक पंडित ने अपने पोस्ट पर बीजेपी नेता और प्रवक्ता गौरव भाटिया को टैग कर लिखा- सामान बेचना है तो OLX पर जाओ और ईमान बेचना है तो कांग्रेस में। गौरव भाटिया ने जब अशोक पंडित के इस पोस्ट को देखा तो उन्होंने भी इसे री-ट्वीट कर दिया।
इस पोस्ट के बाद लोगों ने भी अशोक पंडित की बात पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया। वीर सावरकर नाम के अकाउंट से एक यूजर ने लिखा-और जो दूसरे दलों से भाजपा में आ जाते हैं, उनका क्या? वो क्या निष्कलंक हो जाएंगे? योगेश कौशल नाम के शख्स ने कहा-वाह क्या बात कही है। बिलकुल सही और सपष्ट। Congress शब्द ही उनके परिचय को सार्थक कर रहा है। Con माने _धोखाधड़ी करना और दूसरा अभी हिन्दुस्तान में उनकी हैसियत को बताता है। एक यूजर ने कहा-किसान का आलू 6 रुपए किलो बिकता है इसलिए वो दुखी ह, हमें 30 रुपए किलो मिलता है इसलिए हम दुखी हैं बीच में 24 रुपए खाने वाले धरने पर बैठे हैं फिलहाल वे दुखी हैं।
एक यूजर ने कटाक्ष कर कहा- कूड़ा खरीदना है तो बीजेपी में चले जाओ। देश में जितने नेता थे जिनपर तमाम मुकदमे चल रहे थे, सब भाजपा में जा कर शुद्ध हो गए। चिंता न करें, ऐसा ही चलता रहा तो भाजपा जल्द कांग्रेस होने की राह पर है। एनवाई राज ने कहा- और मुफ़्त की खानी है तो BJP में चले जाओ। BJP जितना जनता पर क़ानून लागू करने में निकम्मी नाकारा हैं। चाणक्य नीति की हवा निकली हुई है और “प्रधान सेवक”अपने रूप रंग में व्यस्त दिखाई देते हैं। बहुत बहुत निराशाजनक है ये।
समान बेचना है तो OLX में चले जाओ
ईमान बेचना हो तो congress में चले जाओ !बहुत ख़ूब @gauravbh !
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) February 2, 2021
एक ने कहा- और अगर देश में जो बचा कुचा है बेचना हो तो भाजपा को जीता दो। कोई दुकानदार जब अपनी दुकान बंद करने वाला होता है और भागने वाला होता है तो अपनी संपत्तियों का सेल लगा देता है। एक ने कहा- मोदी राज मे पंचर छाप भी प्रॉपर्टी बना रहे हैं।
इंडियन नाम के यूजर का कमेंट आया- कांग्रेसी नेता न कभी इस देश के थे और न हैं। वे तो बस यहां के संपदा की लूटने आए थे और आज भी दोहन न कर पाने के कारण छटपटा रहे हैं। बुढ़वा बाबा ने कहा- जी नही! ईमान बेचने के बाद कांग्रेस में जाया जाता है। सिर्फ़ राइमिंग के लिये कुछ भी मत बोलिये!! उम्मीद करता हूं आगे से गलती नहीं होगी। एक ने कहा- आप ऑलरेडी बिक गए हैं, बीजेपी में हो इसका मतलब आप।