Rahul Gandhi: बॉलीवुड डायरेक्टर अशोक पंडित अपनी बेबाक राय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर रखने से परहेज नहीं करते हैं। इस बार अशोक पंडित ने कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है औऱ उन पर निशाना साधा है। वीडियो के मुताबिक राहुल कहते दिखते है कि- ‘भारत माता को अपने बच्चों को पैसा देना चाहिए, क्योंकि आज उनको पैसों की जरूरत है।’ इस वीडिय़ो में राहुल औऱ भी कुछ कहते हैं जिसे सुन कर अशोक पंडित ने कहा- ‘लो कर लो बात! कभी कभी हैरानी होती है उन लोगों पर जिनको इस शख्स में प्रधानमंत्री दिखता है। उनमें हमारे फिल्म उद्योग के भी कुछ लोग शामिल हैं।’ अशोक आगे कहते हैं – ‘इसका ट्यूशन टीचर कौन होगा? जरा सोचकर बताइए।’
वीडियो में दिखता है कि राहुल कहते हैं- ‘अगर हमने बहुत सारा पैसा गरीब लोगों को दे दिया, मजदूर लोगों को दे दिया तो बाहर देशों में गलत इंप्रेशन चला जाएगा। हमारी रेटिंग खराब हो जाएगी। मैं फिर से दोहरा रहा हूं कि हिंदुस्तान की शक्ति बाहर से नहीं बनती है, हिंदुस्तान की शक्ति हिंदुस्तान के अंदर से बनती है। हिंदुस्तान की इमेज बाहर से नहीं बनती है, हिंदुस्तान की इमेज हिंदुस्तान के अंदर बनती है जब हिंदुस्तान बनता है।’
इस वीडियो को देख कर एक यूजर ने लिखा- ‘प्रधानमंत्री तो छोड़िए ये MP, MLA भी बनने लायक नहीं है।’ तो किसी ने अशोक को जवाब दिया- ‘स्वरा भास्कर जी एवं श्री श्री 1008 स्वयंभू कन्हैया महाराज जैसे प्रगाढ़ विद्वान जो भारत के ऑक्सफोर्ड मतलब जेएनयू के भूतपूर्व विद्यार्थी अगर इनके चमचे हैं, तो फिर राहुल गांधी जी में प्रधानमंत्री क्या डोनाल्ड ट्रंप भी दिख सकते हैं।’
https://twitter.com/ashokepandit/status/1265884251960086528?s=19
एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘हिन्दुस्तान की इमेज बाहर से नहीं बनती है लेकिन खुद की इमेज विदेशी लोगों से चर्चा करने से ही बनती है। मजदूरों पर चर्चा करने के लिए विदेशी एक्सपर्ट चाहिये और ज्ञान बांट रहे हैं देश को। अरे जिस पार्टी की स्थापना ही अंग्रेजों ने की वो क्या बतायेंगे देश के बारे में।’
तो किसी ने मस्ती में कहा- ‘ये वही लोग है जिन्हें ‘बचपन’ मे लगता था कि ‘छत’ पर कूदने से उन्हें ‘शक्तिमान’ बचाने आएगा।’ किसी ने लिखा- ‘विद्योत्तमा’ को पराजित करने के लिए तमाम ज्ञानियों ने ‘कालिदास’ को गढ़ा था और सुरजेवाला जैसे चाटुकारों ने पराजित करने के लिए किसको गढ़ा ?’

