अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने ट्वीट को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच फिल्ममेकर ने एक ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा, ‘उम्मीद करता हूं कि भारत की सरकार पिछले 45 दिनों से टीवी देख रही होगी। मजदूर अब भी घर पहुंचने के लिए मीलों पैदल चल रहे हैं इनमें गर्भवती महिलाएं, शिशु बिना पानी, भोजन और पैसे के शामिल हैं। कृप्या टीवी पर सजकर आने से पहले एक बार उनके बारे में भी ठीक प्रकार से सोचें। आप पूरी तरह से विफल हो चुके हैं।’

सरकार को लेकर अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वे केवल रामायण देख कर महाभारत करवाने तक सीमित हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये गांधी जी के तीन बंदर की तरह रिएक्ट कर रहे हैं। न कुछ देख सकते हैं न कुछ बोल सकते हैं और न ही कुछ सुन सकते हैं।’ ऐसा पहली बार नही है कि अनुभव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा हो। इससे पहले अनुभव का एक ट्वीट खूब वायरल हुआ जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा था।

अनुभव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘इस नई आत्मनिर्भरता का क्या अर्थ है? किसे होना है आत्मनिर्भर? हमें या देश को? हमें होना है तो कोई नई बात नहीं है। एक उमर के बात और एक उमर के पहले तक हम सबको आत्मनिर्भर होना चाहिए। होते भी हैं ज्यादातर अच्छी बात है। विदेशी गॉड़ियां, कपड़े, पेन चश्मे इतर, वो सब बंद करने की बात है क्या? मुझे तकलीफ होगी लेकिन देश के लिए वो सब करने को तैयार हूं। पर ये सब अगर होना भी है तो सरकार को करना है। हमें तो सिर्फ उन नीतियों का पालन करना है। तो फिर मुझे क्या करना है? समझ नहीं पा रहा हूं इस नई आत्मनिर्भरता का अर्थ।’

बता दें कि बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए बीस लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की थी और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेते हुए कहा था कि आत्मनिर्भर भारत पांच स्तंभों पर खड़ा होगा इकोनॉमी, इंफ्रास्ट्रक्चर, हमारा सिस्टम, हमारी डेमोग्राफ़ी और डिमांड। फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है। इस वक्त भारत में 78 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं वहीं 2549 लोगों की मौत हो चुकी है।