“अगर अहान शेट्टी ने कमेंट किया तो मैं अपनी सैलरी से दोस्तों को बॉर्डर 2 दिखाऊंगा” या “अगर सुनील शेट्टी ने कमेंट किया तो 40 साल बाद सिनेमाहॉल जाकर फिल्म देखूंगी”। सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम रील्स वायरल हो रहे हैं जिसमें अहान और उनके पिता सुनील शेट्टी से पोस्ट पर कमेंट करने की उम्मीद कर रहे हैं और बदले में बॉर्डर 2 देखने का वादा कर रहे हैं। खास बात ये है कि अहान शेट्टी लगभग हर रील का जवाब दे रहे हैं और उन्होंने खुद बताया कि ये कमेंट्स वे ही कर रहे हैं।
अब तो इस ट्रेंड में अहान के जीजा केएल राहुल भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा – “अगर अहान शेट्टी ने कमेंट किया तो मैं बॉर्डर 2 दो बार देखूंगा।” इस पर अहान ने लिखा – “दो बार नहीं, आपको चार बार देखना पड़ेगा।” वहीं सुनील शेट्टी और आथिया शेट्टी ने इस पर हंसने वाले इमोजी शेयर किए।
एक मजेदार रील में एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ वीडियो शेयर किया और लिखा – “अगर सुनील शेट्टी ने कमेंट किया तो हम दोनों बॉर्डर 2 देखने जाएंगे।” इसके जवाब में अहान शेट्टी ने लिखा – “रिप्लाई कर दो पापा।” वहीं सुनील शेट्टी ने कहा – “एक बार आप दोनों देखो और एक बार मां-बाप के साथ जाना।”
एक और रील में एक बुजुर्ग महिला जिम में वेट ट्रेनिंग करती दिख रही हैं और उन्होंने लिखा – “अगर सुनील शेट्टी कमेंट करेंगे तो मैं 40 साल बाद थिएटर जाकर मूवी देखूंगी।” इस पर सुनील शेट्टी ने भी प्यारा जवाब दिया।
इस ट्रेंड की शुरुआत कैसे हुई, इसका खुलासा खुद अहान शेट्टी ने किया। उन्होंने एएनआई से कहा – “किसी ने एक रील बनाई थी – ‘अगर अहान शेट्टी ने कमेंट कर दिया तो मैं अपनी सैलरी से अपने परिवार और दोस्तों के साथ बॉर्डर 2 लेकर जाऊंगी।’ मुझे कोई भेजा तो मुझे बहुत स्वीट लगा और मैंने कमेंट किया – ‘आप अपना पैसा खर्च मत कीजिए, आपके और आपके परिवार के लिए मैं टिकट दूंगा।’ उधर से ये ट्रेंड शुरू हो गया।”
बॉर्डर 2 बड़े पर्दे पर 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में अहान शेट्टी के अलावा सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मेधा राणा, आन्या सिंह और मोना सिंह जैसे सितारे भी हैं।
