जम्मू-कश्मीर का पहलगाम इन दिनों आतंकी हमले की वजह से चर्चा में है। आतंकवादियों ने पहलगाम में आम पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं, जिससे कई मासूमों की जान चली गई। जो घाटी आज वीरान पड़ी है, वहां कभी शाहरुख खान और सलमान खान सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स की फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

‘बजरंगी भाईजान’

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग पहलगाम में हुई थी। फिल्म का क्लाइमैक्स भी यहीं फिल्माया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, करीना कपूर और हर्षाली मल्होत्रा भी अहम भूमिकाओं में थे।

‘जब तक है जान’

शाहरुख खान की फिल्म ‘जब तक है जान’ की शूटिंग भी पहलगाम में ही हुई थी। शाहरुख खान कश्मीर नहीं जाना चाहते थे, क्योंकि उनके पिता जब जीवित थे, तब उन्होंने कहा था कि “कश्मीर मेरे साथ ही चलना।” मगर उनके पिता के निधन के बाद शाहरुख ने कश्मीर ना जाने का फैसला कर लिया था। हालांकि, यश चोपड़ा के कहने पर उन्होंने ‘जब तक है जान’ की शूटिंग के लिए कश्मीर जाने का निर्णय लिया। यह फिल्म यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म साबित हुई थी।

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 बॉल में बनाया तूफानी शतक, जलवा देख विक्की कौशल हुए फैन

जब शाहरुख खान कश्मीर पहुंचे, तो बहुत भावुक हो गए थे और उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए एक पोस्ट भी लिखा था कि वह खुद को अपने पिता के बहुत करीब महसूस कर रहे हैं।

‘जब तक है जान’ में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

‘वो नजर से गिर गई’ मां अस्पताल में तड़पती रही, बेटी ने हाल तक न पूछा, बहन शफक पर भड़के शीज़ान खान

‘बेताब’

सनी देओल और अमृता सिंह की डेब्यू फिल्म ‘बेताब’ की शूटिंग भी पहलगाम में हुई थी। इस फिल्म के गाने भी यहीं शूट किए गए थे। फिल्म का गाना ‘जब हम जवां होंगे, जाने कहां होंगे’ खूब पसंद किया गया था। उस समय यह गाना कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच एंथम बन गया था। इस फिल्म को सनी देओल के पिता धर्मेंद्र ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी और ‘बेताब’ के जरिए सनी देओल और अमृता सिंह के रूप में बॉलीवुड को दो नए सितारे मिले थे। यहां क्लिक करके जानें कि कैसे सनी देओल की फिल्म के बाद पहलगाम की एक वैली का नाम बेताब हो गया था।