Vidya Balan: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन एक बेहतरीन अदाकारा मानी जाती हैं। उन्होंने बॉलीवुड के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री में स्टेब्लिश्ड हीरोइन हैं। इस बीच उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में विद्या बालन बॉडी शेमिंग पर बातें कर रही हैं। वह बात करते-करते इतना भावुक हो जाती हैं कि अंत में वो रोने लगती हैं। यह वीडियो एक एफएम चैनल के शो ‘लेट्स टॉक अबाउट बॉडी शेमिंग’ प्रोग्राम का है।
विद्या एक गाने के माध्यम से दर्द बयां करते हुए कहती हैं- ‘कभी तू मोटी कहता है कभी तू छोटी कहता है। कभी तू काली कहता है कभी तू सांवली कहता है। तेरी इन बातों से मेरा दिल दुखता है। तू जाने अंजाने में क्यों नादानी करता है…।’ विद्या बालन बॉलीवुड के और गानों के जरिए बॉडी शेमिंग पर अपनी पीड़ा बयां करती हैं। विद्या वीडियो के अंत में मैसेज देते हुए कहती हैं- ‘कभी शरीर के साइज पे कभी आंखों की साइज पर। कभी रंग पर। कभी किसी अंग पर चुटकुले बनाकर चिढ़ाना शर्म की बात है। आपको अंदाजा भी नहीं है कि ऐसा करने से किसी के सेल्फ कॉन्फिडेंस को कितनी ठेस पहुंचती है। किसी को बहुत चुभ सकते हैं आपके ये चुटकुले। इसलिए किसी के रंग और साइज का मजाक मत बनाइए। आखिर हर इंसान अलग है। इसलिए तो हर इंसान खास है।’
बता दें कि इससे पहले भी विद्या बालन बॉडी शेमिंग को लेकर बात कर चुकी हैं। बॉडी शेमिंग के दर्द को विद्या ने अपने एक इंटरव्यू में बयां करते हुए कहा था- जब मैं यंग थी उस दौरान लोग मुझसे कहा करते थे कि आपके पास इतना सुंदर चेहरा है, तो आप अपना वजन कम क्यों नहीं करते? विद्या बालन आखिरी बार ‘तुम्हारी सुलु’ में नजर आई थीं। वह इस फिल्म मे एक आरजे की भूमिका निभाई थी। लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था। यही कारण था कि फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी। फिलहाल वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिशन मंगल में व्यस्त हैं।