बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उर्वशी रौतेला आए दिन कोई न कोई वीडियो या पोस्ट शेयर करके फैंस को इंटरटेन करती रहती हैं। फिलहाल देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं। अभी कुछ टाइम पहले उर्वशी रौतेला ने फैंस को इंटरटेन करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जो कुछ ही देर में वायरल हो गया।

वीडियो में उर्वशी रौतेला ने अपना अजीब सा हाल बना रखा है। उर्वशी रौतेला साड़ी में नजर आ रही हैं वहीं दूसरी तरफ उनके बाल पूरी तरह से बिखरे हुए हैं और उनके माथे पर सिंधूर बह रहा है। हालांकि उर्वशी रौतेला का यह वीडियो पुराना है जिसे वो पहले भी शेयर कर चुकी हैं। उर्वशी रौतेला के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उर्वशी रौतेला ने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, ‘ अपने क्वारंटीन हेयर के साथ। इंस्टाग्राम पर 25 मिलियन फॉलोवर्स होने के लिए फैंस का तहे दिल से शुक्रिया। मैं आप सभी लोगों से बेहद प्यार करती हूं।’

Urvashi Rautela, Urvashi Rautela Hot, Urvashi Rautela Pictures, Urvashi Rautela lockdown, Urvashi Rautela viral video, Urvashi Rautela Videos, Corona Virus, lockdown, entertainment news, उर्वशी रौतेला, bollywood news, television news
उर्वशी रौतेला का लॉक डाउन में हुआ बुरा हाल

उर्वशी ने आगे लिखा, ‘मैं 2020 के इन बुरे पलों को भूलाना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि मैं सुबह उठूं और देखूं कि आज नए साल का पहला दिन है जहां कोरोना वायरस नामक कोई चीज नही है।’ लॉकडाउन से पहले उर्वशी रौतेला का गाना ‘एक डायमंड दा हार लेदे यार’ रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने खूब पसंद किया गया था। इससे पहले उर्वशी रौतेला 2014 में हनी सिंह के सॉन्ग ‘लव डोज’ में नजर आई थीं, जिसने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई और वो रातों रात स्टार बन गईं।

बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है। इस बात की घोषणा खुद पीएम मोदी ने की थी। कोरोनावायरस का कहर भारत में ही नही बल्कि पूरे विश्न में देखने को मिल रहा है। इस वायरस से अब तक भारत में 206 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 6 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।