एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण एक बार फिर चर्चा में हैं। तनुश्री ने एक पोस्ट शेयर कर ‘मी टू’ मूवमेंट के दोषियों पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें इस हद तक परेशान किया जा रहा है कि उनके मन में आत्महत्या जैसा विचार आने लगा है।
बता दें कि साल 2018 में तनुश्री ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ‘मी टू’ मूवमेंट की शुरुआत की थी, जिसके बाद वो अक्सर चर्चा में रही हैं। एक्ट्रेस ने किसी का नाम लिए बगैर लिखा कि बॉलीवुड, महिलाओं और कलाकारों के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।
तनुश्री दत्ता को कौन कर रहा परेशान?
तनुश्री दत्ता ने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि उन्हें परेशान करने के पीछे कोई और नहीं बल्कि ‘मी टू’ मूवमेंट के कुछ दोषी और कुछ गैर सरकारी संगठन (एनजीओ ) शामिल हैं। यही सब लोग मेरे खिलाफ हैं और मुझे परेशान करनी की कोशिश कर रहें हैं। तनुश्री दत्ता ने कहा कि मुझे परेशान करने वाले लोग एक बात कान खोलकर सुन लें, मैं सुसाइड नहीं करने वाली हूं। एक्ट्रेस की इस पोस्ट के बाद तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी और तनुश्री को सपोर्ट करने की बात भी कही।
नाना पाटेकर पर लगाया था आरोप:
बता दें कि साल 2018 में तनुश्री दत्ता तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने एक्टर नाना पाटेकर पर शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण करने का आरोप लगाया था। जिसके चलते नाना पाटेकर पर केस दर्ज किया गया था। बात अगर तनुश्री के फिल्मी करियर की करें तो एक्ट्रेस का फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका।
तनुश्री ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले साल 2004 में ब्यूटी क्वीन का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से की थी जो साल 2005 में रिलीज हुई थी। इसके बाद तनुश्री ने ‘भागम-भाग’, ‘आपर्टमेंट, ‘रकीब’ आदि फिल्मों में भी काम किया है। बता दें कि आखिरी बार तनुश्री ‘रामा :दी सेवियर’ फिल्म में नजर आई थीं, जो कि साल 2010 में रिलीज हुई थी।