बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Varma) की जोड़ी बी-टाउन की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। कपल ने जब से अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया है तब से दोनों हमेशा हाथों में हाथ डाले नजर आते हैं। हाल ही में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा कई दिवाली पार्टी में साथ नजर आए थे। दोनों की जोड़ी को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।

तमन्ना-विजय को उनके चाहने वाले जल्द ही शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं और अब उनके पेरेंट्स भी चाहते हैं कि दोनों जल्द ही शादी कर लें। अब हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की शादी को लेकर अपडेट दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबित कपल जल्द ही सात फेरे लेगा। हालांकि अभी तमन्ना और विजय की ओर से इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

विजय वर्मा संग जल्द शादी करेंगी तमन्ना भाटिया

Telugu One news के मुताबिक तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना पर उनके परिवार की ओर से प्रेशर बनाया जा रहा है। विजय और तमन्ना के पेरेंट्स आपस में मिल चुके हैं और दोनों ही चाहते हैं कि कपल को शादी कर लेनी चाहिए। ऐसे में अब एक्ट्रेस जल्द ही विजय वर्मा संग शादी कर सकती हैं। वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना के पास अभी कोई फिल्म नहीं है। जिसके बाद से माना जा रहा है कि तमन्ना अपनी शादी की प्लानिंग पर फोकस करना चाहती हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से तमन्ना और विजय के फैंस काफी खुश हैं।

तमन्ना ने शादी को लेकर कही थी यह बात

बता दें कि तमन्ना भाटिया ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मुझे लगता है कि जब आप पूरी तरह तैयार हो तभी शादी करनी चाहिए। क्योंकि शादी के बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। यह कोई पार्टी नहीं है। इसमें बहुत मेहनत लगती है। इसलिए जब आप ऐसी ज़िम्मेदारी के लिए तैयार हो। इसलिए नहीं कि समय है या सब कर रहे हैं तो कर लो।’ बता दें कि आपको बता दें कि ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने साथ में कई बोल्ड सीन्स दिए थे, जो काफी चर्चा में रहे थे।