सोशल मीडिया पर #BlackLivesMatter ट्रेंड करने के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट कप्तान डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने भी एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान जब
वो सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे तो कुछ खिलाड़ी उन्हें ‘कालू’ कहकर बुलाते थे। इस पूरे मामले पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) डैरेन सैमी के समर्थन में उतर आई हैं। स्वरा ने सनराइजर्स हैदराबाद के उन खिलाड़ियों को आधिकारिक तौर पर सैमी से बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा है।

स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा, ‘ यह दिल तोड़ने वाली, शर्मनाक और काफी दुखद घटना है। डैरेन सैमी को पता नही था कि उनके साथी खिलाड़ी #IPL के दौरान भारतीय नस्लवादी टिप्पणी का उपयोग कर रहे थे। वे सभी हंसते थे और कोई भी उन्हें नहीं बताता था कि इसका क्या मतलब है। मुझे इस बात का बहुत अफ़सोस है। मुझे लगता है कि आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद को आधिकारिक तौर पर सैमी से माफी मांगनी चाहिए।’

स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर एक यूजर ने डैरेन सैमी के एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘ ऐसा लगता है कि आप खुद इस शब्द का प्रयोग करते हैं।’ स्वरा भास्कर ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘डैरेन सैमी ने इस बात को कहा है कि उन्हें इस शब्द का मतलब नहीं पता था। क्या ये शर्मिंदा कर देने वाली बात नही है कि आपके साथ कोई भद्दा मजाक किया गया है जिसके बारे में आपको नही पता हो। आप इसे क्यों सही ठहरा रहे हैं?’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मेरा पूरा परिवार मुझे कालू कहकर बुलाता है क्योंकि मैं काला हूँ। मैं इसे नस्लवाद के रूप में नहीं देखता हूं.. कोई मुझे काला कह रहे है इसमें कोई भी गलत बात नही है। मेकअप सब कुछ नहीं छुपा सकता। इस मुद्दे को लेकर भारत की तुलना पश्चिम से करना बंद करें … आप मूर्ख और सरल हैं।’

हालांकि गुरुवार को सैमी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने एक व्यक्ति से काफी रोमांचक बातचीत की कि हम लोगों को एजुकेट करने पर फोकस करें ना कि नेगेटिव बातों पर। मेरे भाई ने मुझसे कहा कि हम ऐसी जगह से हैं जहां प्यार बसता है और मैंने उसकी बातें मान लीं।’

सैमी के इस ट्वीट के बाद स्वरा भास्कर ने उन्हें टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘प्रिय डैरेन सैमी अगर किसी व्यक्ति ने अश्वेत व्यक्ति के लिए ‘N’ शब्द का इस्तेमाल किया होता, और फिर कहता कि हम ऐसी जगह से हैं जहां प्यार बसता है, तो इस पर आप क्या कहते। यही चीज ‘कालू’ जैसे शब्द के साथ है। टीम सनराइजर्स हैदराबाद कुछ सभ्यता और दम दिखाइए और आधिकारिक तौर पर माफी मांगे।’