महिला पहलवान बबीता फोगाट (Babita Phogat) तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को लेकर अपने एक ट्वीट से काफी चर्चा में हैं। अब इस पूरे मामले पर बबीता के खिलाफ बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) मैदान में कूद पड़ी हैं। स्वरा भास्कर ने बबीता फोगाट पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि, ”बबीता जी यह आंकड़ा भी देखें। क्या इन लाखों भक्तगण के कोरोना टेस्ट हुए हैं? कृपया, इसपर भी टिप्पणी दें। और तबलिगी जमात के प्रोग्राम को दिल्ली पुलिस ने इजाजत क्यों दी? यह सवाल भी उठाएं, बाकी आपके फैन तो हम हैं ही।’

स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर जहां यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और एकट्रेस की तुलना रामायण के किरदार मंथरा से कर रहे हैं। एक यूजर ने स्वरा को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘लो कलयुग की मन्थरा आ गयी , सुनो जमाती दिल्ली मरकज में छुपे हुए थे , अगर परमिशन दी होती तो ये मौलाना फरार क्यों है , सामने आके बोल दे ना , बड़ी आयी कलयुगी_मन्थरा।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आ गई जाहिलों की पैरवी करने कलयुगी मन्थरा।’

वहीं बबीता फोगाट ने भी स्वरा भास्कर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। बबीता ने ट्वीट कर लिखा, ‘ ‘मेरी फैन- मेरी बहन स्वरा भास्कर! बहन…. 135 करोड़ के हमारे राष्ट्र में महामारी से बचाव के रेस्क्यू प्रयास और टेस्ट सरकार की तरफ से जारी हैं। दिल्ली से तो लाखों मजदूर भी बिहार और उत्तर प्रदेश. के लिए निकले, पर कोरोना संक्रमण को फैलाने में सबसे आगे जाहिल जमाती ही क्यों ???’

बता दें कि भारत में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर बबीता फोगाट ने तबलीगी जमात को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसपर उनकी काफी आलोचना हुई थी। इस ट्वीट के बाद बबीता ने एक वीडियो शेयर कर अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा था कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत-गलत मैसेज करने लगे, गालियां देने लगे और फोन करके धमकी भी देने लगे हैं। उन लोगों को कह रही हूं कि कान खोलकर सुन लो और दिमाग में बैठा लो। मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूं, जो तुम्हारी धमकियां सुनकर घर बैठ जाऊंगी।