बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)  कुन्द्रा लखनऊ में अपनी अपकमिंग फिल्म निकम्मा (Nikamma) की शूटिंग में व्यस्त हैं। शिल्पा लखनऊ में मौसम की स्थिति से ज्यादा खुश नहीं हैं क्योंकि उन्हें इतनी ठंड में कॉटन की साड़ी में शूट करना पड़ रहा है। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूटिंग से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शिल्पा ठंड से ठिठुरती हुई नजर आ रही हैं।

वीडियो में फिल्म के निर्देशक सब्बीर खान कुर्सी पर बैठे एक शॉट पर नजर रखते हुए दिख रहे हैं। वहीं शिल्पा उनके बगल में बैठी हैं और कह रही हैं कि जबरदस्त ठंड का मौसम है। 15 डिग्री तापमान में निर्देशक स्वेटर में और कलाकार कॉटन की साड़ी में। इसके बाद शिल्पा मजाकिया अंदाज में सब्बीर खान को निकम्मा बोलती हैं। जिसके बाद सब्बीर शिल्पा को एकटक देखते हैं और जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इतनी ठंड में शिल्पा ने केवल कॉटन की साड़ी पहन रखी है। वहीं डायरेक्टर से लेकर वहां पर मौजूद सभी क्रू मेंबर्स ने स्वेटर और जैकेट पहनी हुई है। जिसे देखकर शिल्पा भड़क जाती हैं और डायरेक्टर सब्बीर खान को मजाकिया अंदाज में फटकार लगा देती है। इस दौरान शिल्पा के एक्सप्रेशन्स काफी क्यूट लग रहे हैं और फैंस भी उनके एक्सप्रेशंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

फिल्म निकम्मा एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें शिल्पा शेट्टी संग अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म से शिल्पा एक दशक से अधिक समय के बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं। शिल्पा को आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2007 में सनी देओल स्टारर फिल्म अपने में देखा गया था।

वहीं 13 वर्षों बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने को लेकर शिल्पा काफी उत्साहित नजर आईं। शिल्पा ने इतने लंबे समय बाद अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें लगता है कि एक अभिनेता हमेशा एक अभिनेता रहता है और अगर एक बार आप खून का स्वाद चख लें तो लंबे समय तक उससे दूर नहीं रह सकते हैं। गौरतलब है कि 44 वर्षीय शिल्पा 2020 में रिलीज होने वाली फिल्म निकम्म में एक अलग अंदाज में नजर आएंगी।