बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मुबंई में रहने वाले एक एनआरआई सचिन जे. जोशी ने पुलिस में शिकायत कर ये दावा किया है कि 2014 के आसपास शुरू की गई एसजीपीएल की ‘सतयुग गोल्ड स्कीम’ के तहत उन्हें धोखा दिया गया है जिसके शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पूर्व निदेशक हैं।

एनआरआई सचिन जे. जोशी ने शिल्पा और उनके पति पर आरोप लगाया कि स्वर्ण योजना के तहत सभी खरीदारों को डिस्कांउट रेट पर ‘सतयुग गोल्ड कार्ड’ उपलब्ध कराया गया था और 5 साल बाद सोने की एक निश्चित मात्रा की कीमत अदा करने के लिए कहा गया था जिसके चलते उन्होंने 2014 के मार्च में लगभग 18.58 लाख की कीमत में एक किलोग्राम सोना खरीदा था लेकिन उनको बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि उनके साथ कुछ ऐसा होगा।

जोशी के प्रवक्ता ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में जोशी का पक्ष रखते हुए कहा कि आज सोने की जो कीमत हैं, उसके हिसाब से उस वक्त निवेश किए गए सोने की कीमत तकरीबन 44 लाख के आसपास होगी। जोशी के प्रवक्ता के मुताबिक जब पिछले साल जोशी ने अपने खरीदे गए एक किलो सोने के भुगतान किए जाने का प्रयास किया, तो उन्होंने पाया कि मुंबई के बांद्रा कुर्ला इलाके में स्थित एसजीपीएल के कार्यालय में ताला लगा है और वो ठगी के शिकार हो गए हैं।

फिलहाल जोशी ने मुंबई में स्थित खार पुलिस स्टेशन में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के अलावा एसजीपीएल के अन्य अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है जल्द ही इसमें कार्यवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले पर ज्यादा विस्तार से बात करने से इनकार किया है।