बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे 3’ में नजर आई थीं। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। और फिल्म में एक बार फिर भोली पंजाबन का किरदार निभाकर ऋचा चड्ढा ने फैंस का दिल जीत लिया।
इसके अलावा ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘मसान’ और ‘लव सोनिया’ जैसी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स ने खूब गया है। वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि एक समय ऐसा भी आया था जब उन्हें ऋतिक रोशन की मां का रोल ऑफर हुआ था।
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उस दौरान वह केवल 21 साल की ही थीं। हालांकि एक्ट्रेस ने इस रोल को ठुकरा दिया था और ऋचा को ये जानकर काफी निराश हुईं थी कि कई सीनियर एक्ट्रेसेस के होने के बावजूद कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें अप्रोच किया।
ऋतिक की मां का रोल हुआ था ऑफऱ
दरअसल हाल ही में एबीपी न्यूज से हुई बातचीत में ऋचा चड्ढा से पूछा गया कि ‘क्या आपको ऋतिक की मां का रोल ऑफर किया गया था?’ इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ‘हां मुझे एक कास्टिंग डायरेक्टर ने 21 साल की ये रोल ऑफर किया है। उन्हें किसी ने बोला था कि मैं बड़ी उम्र की महिला का किरदार अच्छा निभाती हूं, तो बिना सोचे समझे उन्होंने मुझे इस रोल के लिए बोला। बाद में जिस एक्ट्रेस ने असल में वह रोल किया वह एक बहुत अच्छी कलाकार हैं। इसलिए मुझे लगा कि यह गलत है कि आप यंग एक्टर्स की मुंह पर एजींग करवा कर अपनी फिल्म में उन्हें कास्ट कर लें। मुझे ये भी लगा कि अगर मैं ये रोल एक्सेप्ट कर लेती हैं, तो ये उन सीनियर एक्ट्रेस के साथ नाइंसाफी होगी, जो वाकई उस रोल के लिए फिट थीं। दरअसल सीनीयर एक्ट्रेस के पास वैसे भी कम ऑपशन होते हैं। ये ऑफर ठुकराने के बाद उस कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कभी बुलाया नहीं वो अलग बात है।’
अनुराग कश्यप की इस फिल्म में एक्ट्रेस ने निभाया था बुजुर्ग महिला का किरदार
बता दें कि ऋचा चड्ढा ने अनुराग कश्यप की फिल्म फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में नवाजउद्दीन की मां का रोल निभाया था। इस रोल को एक्सेप्ट करने पर उन्होंने कहा था कि अनुराग कश्यप की वो फिल्म 30-40 साल की कहानी थी, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा सहित सभी किरदारों की उम्र बढ़ती हुई दिखी थी।