बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (richa chadha) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऋचा चड्ढा बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं और आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभी कुछ देर पहले ऋचा चड्ढा ने ऋषि बागरी नामक एक शख्स की फोटोशॉप तस्वीर को शेयर किया जिसके चलते उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा।

दरअसल ऋचा चड्ढा ने फोटोशॉप तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जीने का दयनीय तरीका…बहुत बुरा।’ इस तस्वीर में ऋषि बागरी नामक यूजर ने गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा था कि, ‘आदरणीय अमित शाह हम रोजाना 5 से 6 घंटे अपने परिवार अपनी सेहत को भूलकर बीजेपी की रक्षा करने में लगाते हैं और अब हमें बीजेपी के मंत्री ही ट्रोल कर रहे हैं।’ ऋचा चड्ढा का ये ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया और ऋषि बागरी ने ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट को फेक करार दिया और उनसे माफी मांगने के लिए कहा।