मध्य प्रदेश के इंदौर में डॉक्टरों के साथ हुई बदसलूकी और उनपर हुए पथराव के चलते देशभर के लोगों में भारी आक्रोश है। इस पर बॉलीवुड गलियारों से लगातार रिएक्शन आ रहे हैं ऐसे में एक शख्स ने ट्विटर पर ऋचा चड्ढा को टैग करते हुए इस हमले पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा। प्रतीक नाम के शख्स ने ऋचा चड्ढा को टैग करते हुए लिखा, ‘ कृप्या इंदौर और तेलंगाना में डॉक्टरों पर हुए हमले पर भी कुछ बोलो? क्यों केवल एक ही धर्म के लोग उनपर अटैक कर रहे हैं।’ हालांकि यूजर का ये ट्वीट उनपर भारी पड़ गया और ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर उसकी बोलती बंद कर दी।
ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा, ‘ मैं कर चुकी हूं। चश्मे के बावजूद दिखता नहीं क्या? या खाना नहीं हजम होता मेरे ट्वीट के बगैर?’ ऋचा चड्ढा का ये ट्वीट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने ऋचा के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा वाह आपने तो गैंग्स ऑफ वासेपुर की याद दिला दी। ऐसा पहली बार नही है कि जब ऋचा ने किसी ट्रोलर को जवाब दिया हो इससे पहले भी अभी कुछ दिनों पहले उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
I did chaukhe.
Chashme ke bawajood dikhta nahi hai kya ? Ya khana nahi hazam hota meri tweet ke bagair? pic.twitter.com/XiHjMnhhvi— TheRichaChadha (@RichaChadha) April 2, 2020
हुआ यूं कि एक यूजर ने बेवजह एक्ट्रेस को ट्रोल करने की कोशिश की। ऋचा चड्ढा ने एक स्क्रीन शॉट फैंस के साथ शेयर किया जिसमें ऋचा चड्ढा के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इस ट्वीट में लिखा था- ‘ऋचा तुम अपनी टांग हर जगह अड़ाना बंद करो।’ साथ में ये भी कहा गया था कि ऋचा चड्ढा से अच्छ इंग्लिश तो उसकी है। ऋचा ने इस पोस्ट का सक्रीन शॉट निकाल फैंस के साथ शेयर कर लिखा- ‘न्यू यॉर्क से अटेंशन की भीख मांगते हुए अधेड़ उम्र के ग्रसित आदमी ने अपनी खुद ही तारीफ की।
बता दें कि इस वक्त भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की बाजी लगा कर डटे हुए हैं लेकिन कुछ लोग हैं कि उन पर पत्थर बरसा रहे हैं। इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट और पथराव का मामला टाटपट्टी बाखल इलाके का है जिसमें कोरोना वायरस के मद्देनजर एक बुजुर्ग महिला की स्क्रीनिंग करने गए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर पत्थर बरसाए गए और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मामले को शांत करवाया और कुछ लोगों पर केस भी दर्ज किया था।