Sushant Singh Rajput news: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड की खबर से हर कोई हैरान और गमगीन है। सुशांत की मौत से जुड़े रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं ऐसे में मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स को पत्र लिखकर सुशांत के साथ किए गए कॉन्ट्रेक्ट की डिटेल मांगी है। वहीं पुलिस पूछताछ में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने कई खुलासे किए हैं।

एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने पुलिस के सामने दिए गए बयान में बताया कि सुशांत ने यशराज फिल्म्स के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया था और उन्हें भी इस बैनर के साथ काम बंद करने को कहा था। हालांकि इस बात को काफी समय हो गया है। रिया करीब नौ घंटे तक पुलिस थाने में रहीं जहां पर उनसे सुशांत की पेशेवर जिंदगी समेत कई सवाल पूछे गए थे।

यशराज बैनर के साथ इन फिल्मों में नजर आए थे सुशांत: सुशांत ने यशराज बैनर के साथ दो फिल्मों में काम किया था। इनमें 2013 में मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और 2015 में दिबाकर बनर्जी निर्देशित ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ थीं। दोनों ही फिल्मों में सुशांत के अभिनय को काफी सराहा गया था। यशराज बैनर के साथ सुशांत की तीसरी फिल्म ‘पानी’ हो सकती थी जिसका निर्देशन शेखर कपूर कर रहे थे। सुशांत इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित भी थे। हालांकि यशराज फिल्म्स ने फिल्म को रोकने का फैसला किया इस बात का खुलासा खुद शेखर कपूर ने किया था।

नेपोटिज्म को लेकर छिड़ी हुई है बहस: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस केस में अब तक कुल 13 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं ऑनलाइन पिटीशन सोशल मीडिया पर खूब चल रही है, जिसे पूरे देशभर में लोग सपोर्ट कर रहे हैं और इस पिटीशन को साइन कर रहे हैं। एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में संजय लीला भंसाली, करण जौहर, सलमान खान और एकता कपूर समेत 8 लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।