बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धक-धक’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ दिया मिर्जा(Dia Mirza), फातिमा सना शेख(Fatima Sana Shaikh) और संजना सांघी(Sanjana SanghI) नजर आएंगी।
इस फिल्म में रत्ना बाकी की तीन एक्ट्रेस के साथ बाइक राइड करते हुए नजर आएंगी। फिल्म की स्टारकास्ट जमकर प्रमोशन तकर रही हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रत्ना पाठक ने नसीरुद्दीन शाह की पहली पत्नी से डिवोर्स और उनके दूसरे अफेयर्स को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें नसीरुद्दीन शाह के पास्ट से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
ऐसे हुई पहली मुलाकात
दरअसस रत्ना पाठक ने हाल ही में ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में रत्ना पाठक ने नसीरुद्दीन शाह से पहली मुलाकात पर बात करते हुए कहा कि ‘हम साथ में एक प्ले कर रहे थे। उसका नाम ‘संभोग से संन्यास तक’ रखा गया था। इस नाटक के करने के दौरान ही हमें एहसास हुआ कि हम साथ रहना चाहते हैं। हम पागल थे, जो ज्यादा सवाल नहीं किए, हमने सोचा कि अच्छा लग रहा है तो चलो ट्राई करते हैं और यह काम कर गया। यह रिश्ता पूरी तरह से अस्थायी था। इसके लिए कोई क्रेडिट का दावा नहीं कर सकता। यह बस काम कर गया।’
उनके कई अफेयर्स रहे
एक्ट्रेस ने आगे नसीरुद्दीन शाह की पहली शादी और अफेयर्स पर भी बात की। अभिनेत्री ने कहा कि ‘मुझे उनकी निजी जिंदगी से कोई फर्क नहीं पड़ा। मुझे उनसे प्यार था। वह अपनी एक्स वाइफ से काफी पहले ही अलग हो चुके थे। इस बीच उनके और भी कई रिश्ते बने। वह भी अब अतीत की बात है। फिर मैं आ गई। जब तक मैं आखिरी हूं, मैं ठीक हूं। मुझे कोई दिक्कत नहीं है।’
हम हनीमून से बीच में ही आ गए
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘हमारी शादी वैसी नहीं थी जैसी मैंने और लोगों की अब तक देखी थी, क्योंकि शादी के एक हफ्ते बाद हम हनीमून पर गए थे पर बीच में से ही वापस लौट आए। रत्ना ने बताया कि नसीरुद्दीन ने जाने भी दो यारो की शूटिंग शुरू कर दी थी और इस दौरान वे कई दिनों तक उन्हें देख भी नहीं पाती थीं। यह बहुत ही मुश्किल और हैरान करने वाला था। नसीर जाता थे और तीन दिन बाद वापस आते थे मुझे यह भी नहीं पता चलता था कि वह जिंदा हैं, मर गए या किसी के साथ भाग गए हैं। उस समय यह पागलपन था।’