Mahesh Bhatt, Pooja Bhatt: फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) जल्द ही बहन आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। आलिया भट्ट महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं तो वहीं पूजा भट्ट महेश भट्ट और किरण भट्ट (Loraine Bright) की बेटी हैं। पूजा भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक वक्त था जब पूजा अपने पिता महेश भट्ट से नफरत करने लगी थीं। इसकी वजह थीं सोनी राजदान। सोनी राजदान महेश भट्ट की दूसरी पत्नी हैं। ऐसे में अपनी मां से पिता के (पहली पत्नी)अलग होने की वजह से पूजा उनसे खफा हो गई थीं।
पूजा ने स्टारडज को दिए इंटरव्यू में कहा था- ‘मैंने अपने पिता का विरोध किया। उन्होंने मेरी मां को छोड़ दिया था किसी और औरत के लिए। मैं सोनी को हेट करती थी क्योंकि उनकी वजह से हम अपने पिता से दूर हो गए थे। मैं उनका नाम लेते असहज हो जाती थी।’ पूजा ने आगे बताया था कि कैसे उनकी मां Loraine Bright ने उनकी ये सोच बदली।
अपने पिता के इस फैसले पर पूजा की सोच को बदलने में उनकी मां ने बहुत सहयोग दिया और प्रेक्टिकल होने में मदद की। पूजा ने बताया था कि उनकी मां ने उनसे कहा कि उनके पिता (महेश भट्ट) बहुत अच्छे इंसान हैं। सिर्फ रिलेशनशिप नहीं चल पाया इस वजह से वह बुरे हो जाएं ये ठीक नहीं। पूजा ने कहा था- ‘मां ने कहा कि मैं अपने पिता के इस फैसले का विरोध न करूं। वह एक बहुत अच्छे इंसान हैं।’
पूजा भट्ट और महेश भट्ट की ट्यूनिंग काफी अच्छी है। पूजा आए दिन अपने पिता के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही पूजा ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वह आलिया भट्ट, महेश भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त के साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को बताया कि जल्द ही वह ‘सड़क 2’ लेकर आ रही हैं।