बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों को पिछले कुछ दिनों में कई बार एक-साथ स्पॉट किया जा चुका है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर राघव और परिणीति की शादी की अफवाहें तेज हो गई हैं।

हालांकि, दोनों अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे हुए हैं। फैंस और मीडिया के बार-बार पूछने पर भी परिणीति और राघव कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि परिणीति और राघव ने हाल ही में एक निजी समारोह में सगाई की है।

क्योंकि परिणीति के हाथ में अंगूठी देखी गई थी। हालांकि, इसे लेकर कोई कन्फर्म जानकारी अभी तक नहीं है। वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें पैपराजी एक्ट्रेस से शादी को लेकर सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं।

परिणीति चोपड़ा का वीडियो आया सामने

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अक्सर एयरपोर्ट पर स्पॉट होती रहती हैं। सोमवार को भी परिणीति चोपड़ा एयरपोर्ट पर दिखी। इस दौरान पैपराजी ने उनसे राघव चड्ढा से शादी को लेकर सवाल किया। वो राघव चड्ढा से कब शादी करने जा रही हैं। वो ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि शादी का बता दें क्योंकि उनलोगों को भी कुर्ते सिलवाने हैं।

इतना ही नहीं पैपराजी एक्ट्रेस से यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि वो लड़की वाले की तरफ से रहेंगे, हम आपकी साइड से हैं। इतना सब सुनकर परिणीति मुस्कुराने लगीं और कहा कि तुम लोग पागल हो चुके हो सब। इसके बाद परिणीति ने पपाराजियों को कुछ पोज भी दिए। और शुक्रिया कहकर चली गईं।

एक्ट्रेस का वीडियो देखकर क्या बोले यूजर्स

परिणीति चोपड़ा का यह वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। पूजा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘मुझे नहीं लगता कि इन्होंने इतनी ओवरएक्टिंग फिल्मों में भी की होगी।’ लाना एंथनी नाम की यूज़र ने कहा कि इ’न्हें रोज़ ही एयरपोर्ट जाना होता है।’ अग्रहरी नाम के एक यूज़र ने कहा कि ‘वो बस बज़ बना रही हैं और अपनी शादी की खबरों से लाइमलाइट में रहना चाहती हैं।’ रिपोर्ट के मुताबिक खबरें हैं कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अक्टूबर के महीने में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इतना ही नहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि परिणीति शादी करने की जल्दी में नहीं हैं क्योंकि वह इस समय अपने आगामी पजोक्ट्स में काफी व्यस्त हैं।