बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म गरम मसाला से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी आपबीती शेयर की है। नीतू ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें सिर्फ 3 साल काम करने का मौका दिया गया, उसके बाद उनसे सब कुछ छीन लिया गया।

एनबीटी को दिए इंटरव्यू के दौरान नीतू ने बताया, ‘2005 में मेरी फिल्म गरम मसाला रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के 4 साल बाद 2009 की जब शुरूआत ही हुई थी तब कैंसर की वजह से मैंने अपने पिता को खो दिया था। इस दुखद घटना से उबर कर जब इंडस्ट्री में मैंने वापसी की तो मेरी साइन की हुई एक के बाद एक 6 फिल्में मेरे हाथ से निकल गईं। किसी के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि वह क्यों मुझे अपनी फिल्मों से निकाल रहे थे। उस दौरान न तो कोई मेरा फोन उठा रहा था, न ही कोई जवाब दे रहा था। ऐसे में मुझे महसूस हुआ कि बाहर से आए ऐक्टर्स हेल्पलेस होते हैं।’

नीतू ने आगे बताया, ‘कामयाबी के चलते जो सिर गर्व से उठ रहा था, फिल्में छीने जाने पर वही सिर शर्म से झुकता जा रहा था, क्योंकि उन फिल्मों के वर्कशॉप के लिए मैं कई अन्य फिल्मों को करने से इनकार कर चुकी थी। रातों-रात आपकी फिल्में छिनती हैं तो आप कुछ समझ नहीं पाते हैं, बाद में पता चलता है कि आपकी जगह उस फिल्म में किसी और को कास्ट कर लिया गया है। मुझे ऐसी फिल्मों से बाहर किया गया, जिनमें मेरे साथ इंडस्ट्री के टॉप 3 सुपरस्टार्स काम करने वाले थे। मैंने उस समय तक टॉप के सभी डायरेक्टर्स के साथ काम कर लिया था।’

बता दें कि नीतू चंद्रा ने मधुर भंडारकर, दिबाकर बनर्जी, प्रियदर्शन, अनीस बज्मी, सूर्या, विशाल, माधवन, जे एम रवि, नागार्जुन और राम गोपाल वर्मा सहित कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है। नीतू चंद्रा ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है। वह हॉलीवुड की शॉर्ट फिल्म ‘द वर्स्ट डे’ में नजर आईं थीं। फिल्म को बुल्गारियन फिल्ममेकर स्तानिस्लावा आईवी ने डायरेक्ट किया था।