पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन और कोरियोग्राफर शक्ति मोहन की बहन मुक्ति मोहन (Mukti Mohan) ने हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) के एक्टर कुणाल ठाकुर के 9 दिसंबर को शादी रचाई। रविवार को, कपल ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।

मुक्ति मोहन और कुणाल ठाकुर (Kunal Thakur) की शादी की फोटोज सामने आते ही फैंस के बीच खुशी की लहर आ गई है। इस खबर को सुनने के बाद फैंस के रिएक्शन भी देखने को मिल रहा हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में दोनों कपल बेहद ही प्यारे लग रहे हैं। बता दें कि मुक्ति मोहन ‘झलक दिखला जा 6’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ और कई शोज का हिस्सा रही हैं।

मुक्ति मोहन ने शेयर की तस्वीरें

मुक्ति मोहन ने 10 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की है। फोटोज में मुक्ति दुल्हन के लिवाज में काफी सुंदर लग रही हैं। अपने खास दिन पर उन्होंने पेस्टल कलर लकर का लहंगा पहना था। उन्होंने इसे भारी कढ़ाई वाली चोली और डबल दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था। मु​क्ति ने अपने लुक को डायमंड एंड एमराल्ड चोकर, एक लॉन्ग नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, माथापट्टी और एक नथ के साथ पूरा किया। वहीं उनके दूल्हे कुणाल ने क्रीम-टोन वाली शेरवानी और मैचिंग पगड़ी पहनी हुई थी।

कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ‘आपमें, मुझे अपना दिव्य संबंध मिलता है। आपके साथ, मेरा मिलन नियति है, भगवान, परिवार और दोस्तों से मिले आशीर्वाद के लिए आभारी हूं। हमारे परिवार खुश हैं और हम पति-पत्नी के रूप में हमारी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद चाहते है।’

कौन हैं कुणाल ठाकुर

बता दें कि कुणाल ठाकुर बॉलीवुड और टीवी का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने फिल्म ‘कबीर सिंह’ और ‘हू इज योर गाइनैक?’ जैसी वेब सीरीज में काम किया है। इसके अलावा वह हाल ही में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में भी काम किया था।