Bollywood Actress Mouni Roy बुधवार (18 सितंबर) को एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गईं। दरअसल, जिस वक्त मौनी रॉय शूटिंग के लिए जा रही थीं, उस दौरान मुंबई मेट्रो की कंस्ट्रक्शन साइट से एक बड़ी-सी चट्टान उनकी कार पर गिर गई। इस हादसे में मौनी रॉय को चोट नहीं लगी, लेकिन उनकी कार डैमेज हो गई। इसके बाद मौनी बुरी तरह भड़क गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर मुंबई मेट्रो के अफसरों को जमकर लताड़ा। हालांकि, बाद में उन्होंने इंस्ट्राग्राम से अपनी पोस्ट डिलीट कर दीं।

इस वजह से नाराज हुई मौनी रॉय: बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मौनी रॉय मेट्रो के किसी सुपरवाइजर का इंतजार करती रहीं, लेकिन 45 मिनट बीतने के बाद भी मुंबई मेट्रो का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस वजह से मौनी रॉय काफी नाराज हो गईं।

National Hindi Khabar, 18 September 2019 LIVE News Updates: PM मोदी की सभा में तैनात सुरक्षा गार्ड ने साथी की बंदूक से खुद को गोली मार किया सुसाइड

सोशल मीडिया पर लिखी यह बात: मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर हादसे के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘जब मैं शूटिंग के लिए जा रही थी, जूही सिग्नल पर करीब 11 मंजिल की ऊंचाई से एक चट्टान मेरी कार पर गिर गई। मैं सुपरवाइजर का इंतजार करती रही कि मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट का कोई अधिकारी आएगा और स्थिति पर नियंत्रण करेगा, लेकिन 45 मिनट तक कोई नहीं आया।’’

बारिश ने बिगाड़े हालात: मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘कुछ देर बार बारिश होने लगी, जिससे कार खराब होने का खतरा बढ़ गया। मुझे कोई मदद नहीं मिली, लेकिन मैंने सोचा कि अगर उस वक्त कोई सड़क पार कर रहा होता तो क्या होता? सजेशन दीजिए कि मुंबई मेट्रो की इस तरह की लापरवाही के लिए क्या कार्रवाई होनी चाहिए।’’ हालांकि, कुछ ही मिनटों बाद मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम से यह पोस्ट डिलीट कर दी।

मेड इन चाइना में नजर आएंगी मौनी: फिल्मों की बात करें तो मौनी रॉय धीरे-धीरे बड़े पर्दे की ओर कदम बढ़ा रही हैं। अब तक वह गोल्ड और रोमियो अकबर वॉल्टर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जल्द ही, वह रामकुमार राव के साथ फिल्म मेड इन चाइना में नजर आएंगी। वहीं, वह अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी कर रही हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्टा, रणबीर कपूर, नागार्जुन अक्किनेनी और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं।