बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अकसर ही चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अपनी फिटनेस, तो कभी अपने लुक्स को लेकर। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह जिम लुक में एक सैलून के बाहर स्पॉट हुई थी।
इस वीडियो में उनकी जांघों पर एक बड़ा सा काला निशान था। जिसे देखके के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फैंस हैरान हो गए थे। कई फैंस ने मलाइका का हालचाल भी पूछा था। कुछ लोग पूछ रहे थे कि आखिर एक्ट्रेस को यह चोट कैसे लगी।
वहीं कुछ लोगों ने एक्ट्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा था कि इन्हें ढककर रखना चाहिए। अब मलाइका अरोड़ा ने खुद इस पर खुलकर बात की है। उन्होंने चोट लगने के पीछे की वजह और उसे मीडिया से ना छिपाने का कारण बताया है।
मलाइका ने जांघ की चोट पर तोड़ी चुप्पी
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के दौरान बताया कि “मैं सच में बहुत बुरी तरह गिर गई थीं। इसमें छिपाने जैसा आखिर है क्या? एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मैं ऐसा कुछ भी नहीं पहन सकती थी कि वो इस चोट को और बढ़ा दे। इसलिए मुझे इसे खुला छोड़ना पड़ा। लोग गिरते हैं, आप खुद को चोट लगाते हैं फिर आप खुद को संभालते हैं और फिर आगे बढ़ते हैं। कुछ चोट निशान छोड़ते हैं और कुछ नहीं, लेकिन यही लाइफ है।”
एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें हुई वायरल
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं। इस फोटोज में एक्ट्रेस सिर्फ श्रग और शीशे से बनी स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
कुछ लोग एक्ट्रेस की तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं। मलाइका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह टीवी शो झलक दिखला जा सीजन 11 में नजर आने वाली है। इस शो में मलाइका अरोड़ा जज की भूमिका में नजर आएगी।