बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अकसर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी फिटनेस को लेकर तो कभी अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर एक्ट्रेस लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए फैंस बसब्री से इंतजार करते हैं।

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने से जु़ड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है।

मलाइका अरोड़ा का वीडियो आया सामने

दरअसल सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पेन रिलीफ ट्रीटमेंट लेती दिखीं। वीडियो में देखा सकता है कि मलाइका लेटी हुई हैं और ऑर्थो सर्जन उन्हें सोल्डर पर मसाज दे रहा है। वीडियो में मलाइका भी काफी रिलेक्स लग रही हैं।

हालांकि जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। लोगों को एक्ट्रेस का इस तरह से शोल्डर मसाज लेना पसंद नहीं आया है और उन्होंने एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी है। वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस को इस हाल में देखकर थोड़ा परेशान हो गए हैं और उनसे उनका हाल पूछ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

मलाइका अरोड़ा के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अर्जुन कपूर नाराज हो जाएंगे। एक ने लिखा, ‘अमीर लोग पैसे देकर हडडियां तुड़वाते हैं और गरीब मेहनत करके।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘इसमें काफी स्कोप है, लग रहा है सीखना पड़ेगा।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘इस उम्र में दर्द तो होता ही है।’ एक यूजर ने लिखा कि ध्यान से गर्दन ना टूट जाए। एक यूजर ने लिखा कि ‘मैं तो चला ये कोर्स करने बहुत स्कोप है।’