बॉलीवुड एक्ट्र्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की गिनती इंडस्ट्री के पॉवर कपल में की जाती है। दोनों की जोड़ी को उनके चाहने वाले बेहद पसंद करते हैं। कपल ने इसी साल फरवरी में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में पारंपरिक हिंदू समारोह में शादी की थी।

दोनों की शादी के वीडियो और फोटोज खूब वायरल हुए थे। हालांकि सिद्धार्थ-कियारा अपनी पर्सलन लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आखिर शादी से पहले उन्होंने अपने रिश्ते को क्यों छिपा कर रखा था और शादी के बाद भी कपल अपनी लाइफ को क्यों सीक्रेट रखना चाहते हैं।

कियारा आडवाणी ने कही यह बात

दरअसल कियारा आडवाणी ने हाल ही में फेमिना को दिए इंटरव्यू में कहा कि “शादी से पहले, यह एक इश्यू था क्योंकि हम अपने रिलेशनशिप को प्रोटेक्ट रखना चाहते थे। हम दोनों सेल्फ-मेड एक्टर्स हैं और हमने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। यह कुछ ऐसा है जिसके लिए हमने बहुत मेहनत की है हम नहीं चाहेंगे कि हमारा ध्यान हमारी पर्सनल लाइफ पर फोकस्ड होकर इसे छीन लिया जाए। हम सार्वजनिक हस्तियां हैं, और एक निश्चित जिज्ञासा इसके साथ आती है, जो ठीक है। यह और भी अच्छा है। हालांकि, यह हमें अपने काम से दूर नहीं ले जा सकता। हम पहले अभिनेता हैं और हम इसी के लिए मशहूर होना चाहते हैं।”

इससे पहले फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में, कियारा आडवाणी ने कहा था कि उनके पति, सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन हैं और वह नहीं चाहते थे कि वह शादी की चीजें पोस्ट करें जो उन्होंने पोस्ट की थीं।”

कियारा आडवाणी वर्कफ्रंट

वहीं कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस को ‘सत्यप्रेम की कथा’ में देखा गया था। अब एक्ट्रेस जल्द ही साउथ एक्टर राम चरण के साथ पैन-इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। इसके अलावा वह ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर 2’ का भी हिस्सा होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की ‘बैजू बावरा’ में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी।