बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। वह अकसर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘जाने जान’ से ओटीटी पर डेब्यू किया।
इस सीरीज में करीना की एक्टिंग ने खूब तारीफें बटोरीं है। अब अपने हालिया इंटरव्यू में करीना ने बॉलीवुड में बदलते स्टारडम को लेकर खुलकर बात की है। इसके अलावा उन्होंने एक्टर-एक्ट्रेस के लुक्स पर भी बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे आज के दौर में लोग एक्टिंग से ज्यादा एक्ट्रे्स के फेस पर फोकस करते हैं। वहीं लोग एक्टर के 6 पैक देखकर प्रभावित हो जाते हैं।
मैं चाहती हूं लोग लुक्स से ज्यादा काम पर फोकस करें
करीना कपूर खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि “मैं अपने लुक को लेकर हमेशा कॉन्फिडेंट रहती हूं। जैसी दिखती हूं उसको लेकर मैं बहुत खुश हूं, मैं हमेशा से पहले एक्टर बनना चाहती हूं लुक मेरे लिए बाद में आता है। मैं नहीं चाहती कि लोग मेरे काम से ज्यादा मेरे लुक पर फोकस करें। वहीं करीना से जब पूछा गया कि क्या अब हिंदी सिनेमा में वो दौर आ गया है जब आपको स्टार बनने के लिए अच्छा एक्टर होना भी जरूरी है? इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा कि ‘एक सौ दस पर्सेंट। मैं खुश हूं कि आखिरकार हम यहां तक पहुंच पाए हैं।”
पहले टी शर्ट पहन लो
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “अब ये सबकुछ साथ चल रहा है। अगर आप बेहतरीन हैं, आप टैलेंटेड हैं, लोग आपको पसंद करते हैं, आपसे रिलेट करते हैं तो स्टारडम अपने आप आ जाएगा। अब ये नहीं है कि ‘वाओ, उसने सिक्स पैक बनाए हैं, वो कितना हॉट है, कितना बड़ा स्टार है। मेरा मानना है प्लीज यार इन सबसे आगे बढ़ो, ऐसे लोगों को देखकर मैं बोलती हूं कि पहले टी शर्ट पहन लो, तुम्हें फिलहाल ऐसे नहीं देख सकती हूं।”
करीना कपूर खान वर्कफ्रंट
वहीं करीनी कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की ‘सिंघम-3’ में भी दिखाई देंगी। वह ‘द क्रू’ फिल्म में भी नजर आएंगी। ‘द क्रू’ में करीना के साथ तब्बू, दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन स्क्रीन स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
