प्रियंका चोपड़ा बीते काफी समय से बॉलीवुड के कई मुद्दों पर बात करती नजर आ रही हैं। जिसे सुनने के बाद सभी लोग दंग रह जाते हैं। बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में समान वेतन न मिलने पर अपनी बात रखी थी।
हालांकि इस मुद्दे पर पहले भी कई अभिनेत्रियां खुलकर बात करती नजर आई हैं। वहीं अब अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा की समान वेतन न मिलने की बात का समर्थन किया है।
कंगना ने बताया कि कैसे 22 साल में पहली बार उनको अपने मेल को-स्टार से ज्यादा फीस मिली है। कंगना ने दावा किया है कि वह पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में पे पैरिटी के लिए लड़ाई लड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि कई ए लिस्टर एक्ट्रेस हैं, जो फ्री में काम करती हैं।

कंगना ने शेयर किया प्रियंका चोपड़ा का वीडियो
दरअसल कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह बॉलीवुड के बारे में बात कर रही हैं। प्रियंका चोपड़ा बता रही है कि ‘बॉलीवुड में मुझे कभी भी मेल कोस्टार्स के बराबर पैसा नहीं मिला। मैंने वहां लगभग 60 फिल्में की हैं, लेकिन मुझे कभी भी मेरे मेल कोस्टार्स के बराबर पैसा नहीं मिला। मुझे अपने कोस्टार्स का लगभग 10 प्रतिशत पैसा मिला है। यह अंतर काफी बड़ा है और बहुत सी फीमेल एक्ट्रेस अभी भी इससे जूझ रही हैं।’
क्वीन एक्ट्रेस ने रखी अपनी राय
कंगना की इस बात पर सहमती जताते हुए कंगना ने लिखा कि ‘यह बात सही है कि महिलाएं पुरुषों के बनाए प्राचीन समय से चले आ रहे नियमों के आगे नतमस्तक हो जाती हैं। मैंने बॉलीवुड की पे पैरिटी पर सबसे पहले लड़ाई लड़ी है। हैरानी की बात यह है कि मैं जिन रोल के लिए लड़ाई लड़ रही थी, कई एक्ट्रेस ने वह रोल फ्री में किए हैं। इसके पीछे कारण यह है कि वह जानती थी कि कहीं यह रोल सही लोगों को ना मिल जाए, इसलिए अधिकतर ए-लिस्टर्स फिल्म फ्री में काम करती हैं।’
कंगना को मिलती है मेल एक्टर के बराबर फीस
कंगना ने आगे कहा कि ‘कई ए लिस्ट एक्ट्रेस फ्री में काम करती हैं और दूसरी तरह के भी फेवर्स करती हैं। इसके बाद बड़ी मूर्खता के साथ वह आर्टिकल भी रिलीज करती हैं कि वो सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाली अभिनेत्री हैं। फिल्म इंडस्ट्री में सभी को पता है कि मैं अकेली हूं जिसे मेल एक्टर्स के बराबर पेमेंट दी जाती है।’ वहीं कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह ‘तेजस’ में भी नजर आने वाली है।
