बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना लगातार सोशल मीडिया के जरिए सुशांत सिंह राजपूत मामले पर अपनी राय रख रही हैं। कंगना रनौत ने सुशांत केस में ड्रग्स से जुड़ा मामला सामने आने के बाद ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनौत ने पीएमओ को टैग करते हुए कहा है कि बॉलीवुड में अगर नॉरकोटिक्स टेस्ट हो गया तो कई सारे सितारे जेल में होंगे।

कंगना ने ट्वीट कर लिखा, ‘अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड में प्रवेश किया तो कई ए- लिस्टर्स जेल में होंगे और अगर सबका ब्लड टेस्ट किया जाए तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे। उम्मीद करती हूं कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बॉलीवुड के इस गटर को भी साफ किया जाएगा।’

कंगना ने लिखा, ‘फिल्म उद्योग में सबसे लोकप्रिय ड्रग कोकीन है, यह लगभग सभी घर की पार्टियों में उपयोग किया जाता है यह बहुत महंगा होता है लेकिन शुरुआत में जब आप उच्च और शक्तिशाली लोगों के घरों में जाते हैं तो इसे मुफ्त में दिया जाता है, एमडीएमए क्रिस्टल पानी में मिलाया जाता है और कई बार पानी में घुल जाता है और बिना आपकी जानकारी के आपको यह दिया जाता है।’

एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘मैं उस वक़्त बच्ची ही थी, मेरे मेंटोर जो कि मेरे शोषक बन गए थे, मेरे ड्रिंक्स में कुछ मिला देते जिससे मैं कुछ सोच – समझ नहीं पाती थी और मुझे पुलिस के पास जाने से रोक दिया जाता था। जब मैं सफल हुई और बॉलीवुड की फेमस पार्टीज में जाने लगी, तब मेरे सामने चौंकाने वाले खुलासे हुए, वो भयावह दुनिया थी ड्रग्स, शराब और माफिया की दुनिया।’

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर ईडी ने रिया और उनके परिवार के मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए थे उन्‍हीं मोबाइल में वॉट्सऐप चैट में ड्रग्स का एंगल सामने आया है। ईडी ने इस चैट को सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जांच के लिए सौंप दिया है।